TRENDING TAGS :
Four Day Art Camp: "क्रिकेट फीवर… बैटी आर्ट " चार दिवसीय अखिल भारतीय कला शिविर, पहुंचे पीयूष चावला
Four Day Art Camp:क्रिकेट बहुचर्चित खेल है जो बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी को पसंद आता है। भारत के गांव की गलियों से लेकर बड़े बड़े स्टेडियम तक इस खेल का उत्साह देखा जाता है।
Four Day Art Camp: चार दिवसीय कला शिविर क्रिकेट प्रेमियों के लिए बहुत ही खास है। यह कला शिविर एक नए आयाम में देखा जा सकता है। लखनऊ के मॉल एवेन्यु स्थित सर आका आर्ट गैलरी, होटल लेंबुआ में शीर्षक “क्रिकेट फीवर… बैटी आर्ट” चार दिवसीय अखिल भारतीय कला शिविर का आयोजन किया गया है।
चार दिवसीय कला शिविर का उद्घाटन सत्र
कला शिविर के उद्घाटन सत्र में शिविर के क्यूरेटर एवं वास्तुकला एवं योजना संकाय की अधिष्ठाता डॉ वंदना सहगल ने आठ प्रदेशो से आये कलाकारों का स्वागत किया। इस अवसर पर शिविर कोऑर्डिनेटर भूपेंद्र कुमार अस्थाना ने कलाकारों को इस शिविर आयोजन का मुख्य उद्देश्य से अवगत कराया।
भूपेन्द्र अस्थाना ने बताया कि इस शिविर में सभी कलाकारों ने क्रिकेट बैट को अपना कैन्वस बनाया है। जिसपर अपने अपने तकनीकी, शैली पर पेंटिंग, इंस्टॉलेशन, इंग्रेविंग इत्यादि करते हुए एक कलाकृति का रूप देंगे। इस शिविर में नई दिल्ली से वरिष्ठ कलाकार आनंद मोय बनर्जी, दत्तात्रेय आप्टे, संजय शर्मा, राजेश राम, असम से बिनॉय पॉल, मणिपुर से प्रेम सिंह, बड़ोदरा से विजया चौहान, बिहार से हेमा देवी, महाराष्ट्र से मनोज शर्मा, मध्यप्रदेश से नीलेश योगी, उत्तर प्रदेश से धीरज यादव सहित डॉक्यूमेंट करने के लिए झारखंड से मनीषा कुमारी और बिहार से शैलेंद्र कुमार ने शिरकत की है।
कला शिविर में प्रस्तुत 22 कलाकृतियाँ
इन दिनों जब लोगों को आईपीएल का बुखार चढ़ा हुआ है तो क्रिकेट प्रेमियों के लिए ये शिविर बेहद खास है। आठ राज्यों से आए कलाकारों ने 22 कलाकृतियों को चारpदिवसीय कला शिविर में प्रस्तुत किया है।
इस शिविर में नई दिल्ली से वरिष्ठ कलाकार आनंद मोय बनर्जी, दत्तात्रेय आप्टे, संजय शर्मा, राजेश राम, असम से बिनॉय पॉल, मणिपुर से प्रेम सिंह, बड़ोदरा से विजया चौहान, बिहार से हेमा देवी, महाराष्ट्र से मनोज शर्मा, मध्यप्रदेश से नीलेश योगी, उत्तर प्रदेश से धीरज यादव सहित डॉक्यूमेंट करने के लिए झारखंड से मनीषा कुमारी और बिहार से शैलेंद्र कुमार ने भाग किया है।
कला शिविर देखने पधारी दिग्गज हस्तियां
इस चार दिवसीय कला शिविर मैं देश भर से पधारे कलाकारों की कलाकृतियों को देखने और सराहना करने के लिए क्रिकेटर पीयूष चावला और उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सलाहकार नवनीत सहगल मौजूद रहे। दोनों दिग्गजों ने मिलकर पधारे सभी कलाकारों की कृतियों की सराहना कर उनके बारे में जाना। सभी कलाकारों द्वारा क्रिकेट बैट को बनाएं केन्वस पर क्रिकेटर्स पीयूष चावला ने अपना ऑटोग्रा सभी कलाकारों को दिया।