TRENDING TAGS :
Lucknow News: चार दिवसीय अवध मुद्रा उत्सव का शुभारंभ, पूर्व मंत्री और डीजीपी ने किया उद्धाटन
Lucknow News: रणविजय ने कहा कि मुद्रा उत्सव का उद्देश्य कि मुगल काल, अवध काल, गुप्ता डायनेस्टी, ब्रिटिश काल और आजाद भारत के समय के यूनीक सिक्के और नोट को आम लोगों तक पहुंचाया जाए।
Lucknow News: गुरुवार को निराला नगर में होटल रेग्नेंट में 4 दिवसीय अवध मुद्रा उत्सव का आयोजन किया गया। यह उत्सव 19 से 22 सितंबर तक चलेगा। अवध मुद्रा परिषद द्वारा हर वर्ष इसका आयोजन किया जाता है। अवध मुद्रा परिषद के अध्यक्ष रणविजय ने बताया कि इस एग्जीबिशन में गुप्त काल, मुगल काल और ब्रिटिश के समय के नोट और सिक्कों कि प्रदर्शनी होगी।
पूर्व मंत्री और डीजीपी ने किया शुभारंभ
मुद्रा उत्सव का शुभारंभ को पूर्व मंत्री जय प्रताप और पूर्व डीजीपी विजय कुमार द्वारा किया गया। रणविजय ने कहा कि मुद्रा उत्सव का उद्देश्य कि मुगल काल, अवध काल, गुप्ता डायनेस्टी, ब्रिटिश काल और आजाद भारत के समय के यूनीक सिक्के और नोट को आम लोगों तक पहुंचाया जाए। करेंसी के अलावा प्रदर्शनी में एंटीक असिएंट ज्वेलरी और एरर कॉइन को भी दर्शाया जाएगा।
लोग बढ़चढ़कर लेते हैं हिस्सा
रणविजय ने बताया कि लखनऊ में जब भी मुद्रा उत्सव का आयोजन किया जाता है लोग बढ़चढ़कर हिस्सा लेते हैं। हमारे देश और प्रदेश में बड़ी संख्या में लोग पुराने सिक्के , नोट और एंटीक सामग्री शौकीन हैं और यह भी एक तरीके का व्यापार है जिसमें बड़ी संख्या में लोग खरीदने और बेचने का काम करते हैं। इन्होंने बताया कि कारोबार में फ्रॉड बहुत ज्यादा है इसलिए सावधान रहने की जरूरत है। इन दोनों ऑनलाइन और ऑफलाइन पुराने नोट और सिक्कों के नाम पर काफी ज्यादा फ्रॉड हो रहा है हम लोगों को इसके प्रति जागरूक करने के लिए और एंटीक सामान और पुरानी करेंसी की सही पहचान भी इस महोत्सव में कराई जा रही है।