×

Lucknow News : लखनऊ में कानपुर वाले विकास दुबे का रिश्तेदार बता ठगी, महिला से 42 लाख रुपए की ठगी

Lucknow News : रश्मि कुमारी का आरोप है कि खुद को विकास का रिश्तेदार बताने वला बिल्डर वशिष्ठ कुमार दूबे और उसके मामा तथाकथित प्रशांत मिश्रा ने जमीन के नाम पर पैसे हड़प लिए।

Newstrack          -         Network
Published on: 4 April 2025 10:30 PM IST
Lucknow News : लखनऊ में कानपुर वाले विकास दुबे का रिश्तेदार बता ठगी, महिला से 42 लाख रुपए की ठगी
X

Vikas Dubey (Photo: Social Media)

Lucknow News: लखनऊ के बीबीडी थाने में बिहार के शेखपुरा निवासी रश्मि कुमारी ने एक गंभीर ठगी का मामला दर्ज कराया है। रश्मि कुमारी का आरोप है कि एक व्यक्ति ने खुद को कानपुर के कुख्यात अपराधी विकास दुबे का रिश्तेदार बताकर उन्हें जमीन दिलाने का झांसा दिया और इस नाम पर कुल 42 लाख रुपए ठग लिए। इस व्यक्ति का नाम वशिष्ठ कुमार दूबे बताया जा रहा है, जो खुद को विकास दुबे का बिल्डर रिश्तेदार और मामा प्रशांत मिश्रा का कथित रिश्तेदार बताता था।

रश्मि कुमारी के मुताबिक, वशिष्ठ और प्रशांत ने उन्हें जमीन दिलाने के नाम पर कई बार पैसे लिए। लेकिन बाद में न तो उन्हें जमीन दी गई और न ही पैसे वापस किए गए। जब रश्मि ने दोनों से संपर्क किया तो उन्होंने अलग-अलग बहाने बनाकर पैसे देने से इनकार कर दिया। इस ठगी की घटना से परेशान होकर रश्मि ने बीबीडी थाने में दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवा दिया है।

पुलिस अब मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश में जुटी है। पुलिस ने ठगी के इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

Shivam Srivastava

Shivam Srivastava

Next Story