TRENDING TAGS :
Lucknow News: 15 अगस्त को राजधानी के सिनेमाघरों में देखें फ्री में फिल्म, आ गया आदेश
Lucknow News: डीएम सूर्यपाल गंगवार ने कहा कि राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जनपद में संचालित मल्टीप्लेक्सेज में देशभक्ति फिल्मों का नि:शुल्क प्रदर्शन प्रस्तावित है।
Lucknow News: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राजधानी के सिनेमाघरों में शहर वासियों को मुफ्त में फिल्म देखने को मिलेगी। इस संबंध के मंगलवार को लखनऊ के डीएम ने आदेश जारी कर दिया है।
जारी आदेश में डीएम सूर्यपाल गंगवार ने कहा कि राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जनपद में संचालित मल्टीप्लेक्सेज में देशभक्ति फिल्मों का नि:शुल्क प्रदर्शन प्रस्तावित है। जनपद के मल्टीप्लेक्सेज में निम्न विवरण के अनुसार, स्कूल के बच्चों एवं जन सामान्य हेतु हिंदी फीचर फिल्म का प्रथम आगत-प्रथम पावत के आधार पर किया जाएगा।
इन सिनेमाघरों में मुफ्त में देखें फिल्म
15 अगस्त के अवसर पर राजधानी के गोमती नगर स्थित वेव, वन अवध सेंटर, फन रिपब्लिक, सहारागंज मॉल, सिंगापुर मॉल, फिनिक्स आलमबाग, पीवीआर लूलू मॉल, आईनॉक्स गार्डन गैलेरिया, इनॉक्स उमराव, इनॉक्स क्राउन चिनहट, इनॉक्स एमराल्ड, इनॉक्स प्लासियो, मूवीमैक्स आलमबाग, अंतास डीडी सिनेमा गोमती नगर, एसाआरएस सिनेमा गोमती नगर में फाइटर मूवी दिखाई जाएगी। सभी जगहों को मिलाकर कुल 2596 दर्शक स्वतंत्रता दिवस पर मुफ्त फिल्म का आनंद ले सकते हैं।
यह होगा फिल्म देखने का समय
वेव मल्टीप्लेक्स 12.30 बजे, सिनेपोलिस 1 बजे, फन रिपब्लिक 1. 15 बजे, पीवीआर सहारागंज 12.30 बजे, पीवीआर सिंगापुर, 12.45 बजे, पीवीआर फिनिक्स 1 बजे, पीवीआर लूलू मॉल 12.30 बजे, इनॉक्स गार्डन गैलेरिया 12.30 बजे, इनॉक्स उमराव 12.30 बजे, इनॉक्स क्राउन चिनहट 12.30 बजे, इनॉक्स एमराल्ड 12.45 बजे, इनॉक्स प्लासियो 1 बजे, मूवी मैक्स आलमबाग 12 बजे, अंतास डीडी सिनेमा 12 बजे, एसआरएस गोमतीनगर 12.45 बजे।
15 अगस्त को रहेगा ड्राई डे
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने ड्राई डे घोषित किया है। इस दौरान राजधानी में सभी प्रकार की मदिरा व अन्य मादक पदार्थों की बिक्री पर रोक रहेगी। आदेश में कहा गया है कि सीएसडी डिपो, सैन्य एवं अर्द्ध सैन्य कैंटीन और आबकारी के समस्य प्रकार के फुटकर एवं थोक अनुज्ञापन अथवा मदिरा बिक्री के अन्य सभी संस्थानों में मादक पदार्थों की बिक्री पर पूर्णतया निषिद्ध रहेगी। यदि कोई ऐसा करता पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।