×

Lucknow News: इंस्टाग्राम से हुई दोस्ती फिर... शादी का झांसा देकर लखनऊ बुलाकर IIIT छात्रा से किया रेप', जांच में जुटी PGI थाना पुलिस

Lucknow Crime News: , मध्यप्रदेश के जबलपुर में मैकेनिकल विभाग से पीएचडी कर रही IIIT छात्रा के साथ लखनऊ के PGI थाना क्षेत्र में शादी का झांसा देकर युवक ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम

Hemendra Tripathi
Published on: 26 March 2025 1:09 PM IST
Lucknow News
X

Lucknow News

Lucknow News: राजधानी लखनऊ में महिलाओं से दुष्कर्म के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इसी बीच शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का एक नया मामला सामने आया। मिली जानकारी के अनुसार, मध्यप्रदेश के जबलपुर में मैकेनिकल विभाग से पीएचडी कर रही IIIT छात्रा के साथ लखनऊ के PGI थाना क्षेत्र में शादी का झांसा देकर युवक ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। इस मामले को लेकर पीड़िता ने जबलपुर के थाना खमरिया में शिकायत देकर केस दर्ज कराया लेकिन लखनऊ में पीजीआई थाने का मामला होने पर पुलिस ने एमपी से केस को यूपी के लिए ट्रांसफर कर दिया है। जिसके बाद अब PGI पुलिस ट्रांसफर हुए केस की जांच कर रही है।

इंस्टाग्राम पर हुई युवक से दोस्ती, दोस्तों संग नैनीताल घूमने का बना प्लान

पीड़िता ने थाने ओर दी गयी तहरीर में जानकारी देते हुए बताया कि वह अगस्त 2021 से मध्यप्रदेश के जबलपुर में मैकेनिकल विभाग से पीएचडी कर रही है। साल 2022 में उसकी दोस्ती इंस्टाग्राम से सुल्तानपुर के रहने वाले अभिनव श्रीवास्तव से हुई थी। एक बार घर जाते समय उसकी ट्रेन छूट गई तब उसने इंस्टाग्राम पर अभिनव से मदद मांगी। उसी दौरान दोनों के बीच फोन नंबर एक्सचेंज हुआ। फ़ोन नंबर एक्सचेंज होने के कुछ समय बाद अभिनव ने छात्रा से एक अन्य दोस्त और उसकी पत्नी के साथ नैनीताल घूमने का प्रस्ताव रखा। कई बार मना करने पर भी जब वह नहीं माना तो बाद में छात्रा नैनीताल ट्रिप के लिए राजी हो गयी।

नैनीताल में बनाया शारीरिक संबंध, फिर लखनऊ में फ्लैट में शादी का वादा करके किया दुष्कर्म

छात्रा के अनुसार, नैनीताल के ट्रिप के लिए सभी टिकट अभिनव श्रीवास्तव ने ही बुक की थीं। नैनीताल में अभिनव ने अपने दोस्त और उसकी पत्नी के बीच आपसी झगड़े की बात कहकर छात्रा को जबरन अपने होटल के कमरे में रुकने के लिए मजबूर किया और वहां अभिनव ने छात्रा के साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए। बताया जाता है कि छात्रा जब ऊनी ट्रिप पूरी करके 9 जुलाई 2023 की रात लखनऊ पहुंची, तब अभिनव उसे स्टेशन से पीजीआई स्थित हिमालय इन्क्लेव अपार्टमेंट में अपने फ्लैट में ले गया। वहां भी अभिनव ने शादी का वादा करके फ्लैट का दरवाजा बंद कर छात्रा के साथ दुष्कर्म किया। इस दौरान विरोध भी किया गया लेकिन अभिनव शादी करने की बात कहकर दुष्कर्म करता रहा।

प्रग्नेंट होने पर चोरी का झूठा इल्जाम लगाकर शादी से किया इनकार

पीड़िता ने बताया कि वह करीब 1 सप्ताह तक लखनऊ में अभिनव के फ्लैट पर रुकी और फिर जबलपुर वापस आ गयी। इस बीच दोनों में कई बात लखनऊ में मुलाकात हुई और शारीरिक संबंध बने। नवम्बर 2023 में छात्रा को प्रेग्नेंट होने की बात पता चली, तब अभिनव ने गर्भपात कराने की सलाह दी। मना करने और उसने शादी करने की बात कहकर लखनऊ बुलाया। पीड़िता के मुताबिक, लखनऊ से वापस आने के दौरान गलती से अभिनव का एक नया फोन उसके पास आ गया, जब फोन को वापस करने के बारे में सोचा तो अभिनव ने कॉल करके फोन चोरी करने का इल्जाम लगाकर गाली गलौच करते हुए शादी करने से इनकार कर दिया। पुलिस से शिकायत करने की बात पर वह शादी के लिए मान गया। पीड़िता के मुताबिक, कई बार शादी के बारे में उससे पूछती है तो वह ताल मटोल करने लगता है। हाल ही में उसने शादी के बारे में पूछा तो आरोपी अभिनव ने जान से मारने कज धमकी देते हुए शादी से इनकार कर दिया।

Shalini singh

Shalini singh

Next Story