×

Lucknow News: पीओ से लेकर रिसर्च असिस्टेंट तक, 1300 से अधिक युवाओं को मिला ऑफर लेटर

Lucknow News: इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने अपने वर्चुअल संबोधन में कहा कि भारत विश्व में तीसरा सबसे बड़ा इको सिस्टम बन चुका है। मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग में दुनिया का दूसरा तो डिफेंस से लेकर टूरिज्म तक भारत बहुत आगे पहुंच पहुंच गया है।

Abhinendra Srivastava
Published on: 23 Dec 2024 7:05 PM IST
Lucknow News ( Photo- Newstrack )
X

Lucknow News ( Photo- Newstrack )

Lucknow News: लखनऊ स्थित CRPF कैंपस में सोमवार को आयोजित रोजगार मेला में केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह ने विभिन्न नौकरियों में चयनित युवाओं को ऑफर लेटर दिया। बताया जा रहा है कि करीब 1300 से अधिक युवाओं को परमानेंट नौकरी मिली है। रोजगार मेले में पहुंचे अभ्यर्थियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी वर्चुअल संबोधित किया।

इस दौरान CRPF के DIG चितरंजन महापात्रा ने मीडिया को बताया कि केंद्रीय मंत्री ने मंच से 25 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किया हैं। वहीं केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह ने बताया कि केंद्र सरकार की मंशा है कि देश के प्रत्येक युवा को रोजगार मिले और वो अपनी प्रतिभा का कौशल दिखाएं। उन्होंने कहा कि विकसित भारत में युवाओं का महत्वपूर्ण योगदान है और प्रधानमंत्री के विकसित भारत की परिकल्पना में युवाओं का बहुत महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी। उन्होंने कहा कि युवाओं को रोजगार के अवसर दिलाने का ये अच्छा कदम है।

दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा इको सिस्टम है भारत

इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने अपने वर्चुअल संबोधन में कहा कि भारत विश्व में तीसरा सबसे बड़ा इको सिस्टम बन चुका है। मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग में दुनिया का दूसरा तो डिफेंस से लेकर टूरिज्म तक भारत बहुत आगे पहुंच पहुंच गया है। उन्होंने आज बेटियों को भी बड़ी संख्या में नियुक्ति पत्र वितरित किया गया है। उन्होंने केंद्र की योजनाओं को गिनवाते हुए कहा कि सुकन्या योजना से जहां बेटियों की पढ़ाई आसान हुई है तो वहीं 30 करोड़ महिलाओं के जन धन खाते भी खोले गए हैं। मुद्रा योजना से गारंटी लोन मिला है तो वहीं पीएम आवास योजना में सबसे ज्यादा लाभ पाने वाली महिलाएं हैं।

उन्होंने बताया कि युवाओं को आसानी से सरकारी नौकरी मिल सके इसके लिए सरकार अब 13 भाषा में भर्ती परीक्षा देने का विकल्प चुन रही है। साथ ही बॉर्डर एरिया के जो युवा हैं उनके लिए विशेष भर्ती अभियान भी चलाया जा रहा है।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story