×

Lucknow: गणेशोत्सव सांस्कृतिक संध्या का आयोजन, शिव तांडव स्त्रोत्राम की नृत्य प्रस्तुति देख भावविभोर हुए लोग

Lucknow News: झारखंड द्वारा शिव तांडव स्त्रोत्राम की नृत्य प्रस्तुति ने लोगों को भावविभोर कर दिया।

Ashutosh Tripathi
Published on: 11 Sept 2024 7:12 AM IST (Updated on: 11 Sept 2024 7:13 AM IST)
Lucknow: गणेशोत्सव सांस्कृतिक संध्या का आयोजन, शिव तांडव स्त्रोत्राम की नृत्य प्रस्तुति देख भावविभोर हुए लोग
X

Lucknow Ganesh Utsav  (photo: Newstrack.com)

Lucknow News: श्री गणेश प्राकट्य कमेटी की ओर से झूलेलाल वाटिका में चल रहे 19वें श्री गणेश महोत्सव के चौथे दिन आयोजित सांस्कृतिक संध्या में कोलकाता के भजन गायक संजय शर्मा ने श्री गणेश के चरणों में भजनों की श्रंखला पेश की। संजय ने भजन प्रथमे सारे जगत में तेरी पूजा हो रया गणपति बप्पा मोरया...., " उसके बाद बप्पा की कृपा जिसपे हो जाए मौज उड़ाए मौज उड़ाए ..., सुनाया।


संजय शर्मा द्वारा भगवान् गणेश पर एक नृत्य नाटिक गणेश जी ने चंद्रमा को श्राप दिया, का मंचन किया गया।अगले क्रम मे गायक मनोज अजीत देवघर झारखंड द्वारा शिव तांडव स्त्रोत्राम की नृत्य प्रस्तुति ने लोगों को भावविभोर कर दिया।


इससे पहले सिद्धू महाराज के निर्देशन में नृत्य कार्यक्रम हुआ। यहां भक्तों ने परिसर में लगे मेले का भी आनंद लिया।






Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story