TRENDING TAGS :
Lucknow News: नवजात बच्चों की तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, मड़ियांव पुलिस ने 6 आरोपी किए गिरफ्तार
Lucknow Crime News: इंस्पेक्टर मड़ियांव शिवानन्द मिश्रा ने बताया कि इस गैंग के सदस्यों की गिरफ्तारी के दौरान उनके कब्जे से 1 नवजात बच्चा भी बरामद हुआ है।
Lucknow Crime News Today Gang Smuggling Newborn Babies Busted
Lucknow Crime News: लखनऊ में बीते दिनों नवजात शिशुओं की तस्करी करने का मामला सामने आया था। इस मामले से जुड़ा वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हुआ। वायरल वीडियो को लेकर लखनऊ पुलिस टीम एक्टिव हुई और तस्करी करने कालों की धड़पकड़ के लिए उनकी तलाश शुरू की। तेजी से हो रही तस्करी के गोरखधंधे में शामिल लोगों की तलाश के बीच मंगलवार को लखनऊ के मड़ियांव थाने की पुलिस ने 3 महिलाओं समेत कुल 6 लोगों को गिरफ्तार करते हुए नवजात शिशुओं की तस्करी के गैंग का भंडाफोड़ किया। इंस्पेक्टर मड़ियांव शिवानन्द मिश्रा ने बताया कि इस गैंग के सदस्यों की गिरफ्तारी के दौरान उनके कब्जे से 1 नवजात बच्चा भी बरामद हुआ है।
पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शुरू की थी जांच, 6 आरोपी किए गिरफ्तार
पुलिस टीम ने मामले पर जानकारी देते हुए बताया कि इस पूरी घटना से जुड़ा एक स्टिंग ऑपेरशन से जुड़ा एक वीडियो सामने आया था। वीडियो के आधार पर जांच की गई, जांच में पुष्टि हुई कि आरोपी नवजात शिशुओं के अवैध व्यापार में लिप्त थे। इस आधार पर थाना मड़ियांव में मुकदमा दर्ज किया गया। इसी बीच मंगलवार को विनोद सिंह, डा0 अल्ताफ, नीरज कुमार गौतम नाम के 3 अभियुक्त और श्रीमती संतोष कुमारी, कुसुम देवी और श्रीमती शर्मा देवी नाम की 3 अभियुक्तों को मड़ियांव थाना पुलिस ने शंकरपुर ढाल के पास से गिरफ्तार किया।
भागने की फिराक में थे तस्करी करने वाले सदस्य, 3 से 5 लाख में होता था सौदा
मड़ियांव थाने के प्रभारी निरीक्षक शिवानन्द मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि नवजात शिशुओं की तस्करी के मामले से जुड़े कुछ आरोपी शंकरपुर ढाल के पास भागने की फिराक में हैं। पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मौके से तीन पुरुष और तीन महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों के पास से दो मोबाइल फोन और 1,250 रुपये बरामद किए गए हैं। आरोपी सदस्यों से हुई पूछताछ में पता चला कि इनका गिरोह पांच लाख रुपये में जरूरतमंद लोगों से नवजात लड़का और तीन लाख रुपये में नवजात लड़की का सौदा करता था। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 61(2)/143 (4) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश कर दिया है।
गिरफ्तारी के बाद अन्य जिलों में भी पड़ताल कर रही पुलिस
पुलिस का कहना है कि गिरफ्तारी के दौरान पुलिस की ओर से मानवाधिकार आयोग और सर्वोच्च न्यायालय के दिशानिर्देशों का पूर्ण रूप से पालन किया गया। इसके साथ ही, आरोपियों के आपराधिक इतिहास की जांच अन्य जिलों में भी कराई जा रही है। पुलिस की इस कार्रवाई से नवजात शिशुओं की तस्करी करने वाले इस संगठित गिरोह का पर्दाफाश हुआ है, जिससे समाज में इस तरह के अपराधों पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी।