×

Lucknow News: लखनऊ से लुधियाना जा रही युवती ने ट्रेन से भाई को किया मेसेज - 'बचा लो! लड़के छेड़ रहे हैं', अचानक हुई लापता

Lucknow News: लखनऊ से लुधियाना जा रही उन्नाव की एक युवती के साथ ट्रेन में देर रात सफर के दौरान पहले तो छेड़छाड़ हुई, फिर अचानक से लड़की गायब हो गई। अब परिवार रेलवे प्रशासन से लेकर पुलिस महकमे के बड़े अफसरों तक न्याय की गुहार लगा रहा है।

Hemendra Tripathi
Published on: 18 Jan 2025 11:37 AM IST (Updated on: 18 Jan 2025 11:38 AM IST)
Lucknow News-Girl going from Lucknow to Ludhiana goes missing from train
X

 Lucknow News-Girl going from Lucknow to Ludhiana goes missing from train ( Pic- Social- Media)

Lucknow News: रेलवे प्रशासन की ओर से यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा के बड़े बड़े दावे हमेशा से किये जाते रहे हैं। इन दावों की हकीकत तब सामने आती है, जब ट्रेन के कोच या स्टेशन पर कोई घटना घटित होती है। ऐसी ही एक घटना एक बार फिर रेल के स्लीपर कोच में घटित हुई, जहां लखनऊ से लुधियाना जा रही उन्नाव की एक युवती के साथ ट्रेन में देर रात सफर के दौरान पहले तो छेड़छाड़ हुई, फिर अचानक से लड़की गायब हो गई। अब परिवार रेलवे प्रशासन से लेकर पुलिस महकमे के बड़े अफसरों तक न्याय की गुहार लगा रहा है।

देर रात 2 बजे कोच में घुसे शराबी, whats app पर लिखा - 'बचा लो'

उन्नाव के रहने वाले ज्ञानेंद्र ने बताया कि बीते 16 जनवरी को गंगा सतलुज एक्सप्रेस ट्रेन से उनकी बहन प्रियंका रावत को लखनऊ से लुधियाना जाना था। दोपहर में लखनऊ पहुंचकर S5- 68 बर्थ पर बहन को जगह मिली। सब कुछ सामान्य रूप से चल रहा था कि 16-17 की मध्य रात करीब 2 बजे बहन प्रियंका ने घर के नंबर पर व्हाट्स app किया, जिसमें उसने लिखा "भाई मुझे बचा लो, यहां पर चोर आ गए हैं। खूब दारू पिये हैं। मुझे टच करने की कोशिश करी तो मैंने चप्पल मार दी है। जान से मारने की धमकी दे रहे हैं"।

मैसेज के बाद फ़ोन हुआ 'Switch Off', अंतिम लोकेशन मिली सहारनपुर के पास

आदित्य बताते हैं कि बहन का मैसेज आने के बाद पूरा परिवार घबरा गया। वापस कॉल करके बात करने की कोशिश की गई लेकिन बात नहीं हो सकी। थोड़ी ही देर में उनका फोन स्विच ऑफ आने लगा। काफी देर तक प्रयास किया गया लेकिन फ़ोन ऑन नहीं हुआ। ट्रेन की लोकेशन चेक की गई तो सहारनपुर रेलवे स्टेशन से 2 से 3 स्टेशन पहले की लोकेशन दिखी।

24 घंटे बाद भी नहीं लगा कोई सुराग

आदित्य ने बताया कि इस मामले के बाद से पूरा परिवार उन्नाव के स्थानीय थाने से लेकर, सहारनपुर और लखनऊ GRP के चक्कर लगा रहा है। तहरीर दे दी गई है, मुकदमा दर्ज हो गया है लेकिन बहन का 24 घंटे बीतने के बाद भी अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है। इस घटना से रेलवे की ओर से यात्रियों को लेकर किये जा रहे सुरक्षा के बड़े-बड़े दावों की हकीकत एक बार फिर सामने आ गई है।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story