×

Lucknow News: चटोरी गली में बीच सड़क पर 'अधिवक्ता' लिखी कार खड़ी कर दारोगा से बोला युवक- 'जो करना है कर लो', पुलिस ने चालान काटकर निकाली हेकड़ी

Lucknow News: लखनऊ के 1090 चौराहे ड्यूटी में लगे गौतमपल्ली थाने के दारोगा के साथ शनिवार को एक युवक की ओर से चटोरी गली में बीच सड़क वाहन खड़ा करने को लेकर जमकर कहासुनी हुई। दारोगा ने अंत में वाहन का चालान काट कर सारी हेकड़ी निकाल दी।

Hemendra Tripathi
Published on: 22 Feb 2025 8:14 PM IST
Lucknow News
X

gautampalli police Inspector issue challan in chatori gali for parked Advocate car in middle of road

Lucknow News: लखनऊ के 1090 चौराहे पर शाम ढलते-ढलते युवाओं की भीड़ वाहनों के साथ चौराहे से लेकर चटोरी गली तक भरना शुरू हो जाती है। इसी भीड़ के चलते वाहनों को व्यवस्थित ढंग से लगाने और भीड़ को नियंत्रण करने के लिए स्थानीय गौतमपल्ली थाने की पुलिस के साथ-साथ अन्य पुलिसकर्मी भी लगे रहते हैं। ऐसी ही ड्यूटी में लगे गौतमपल्ली थाने के दारोगा के साथ शनिवार को एक युवक की ओर से चटोरी गली में बीच सड़क वाहन खड़ा करने को लेकर जमकर कहासुनी हुई। बताया जाता है कि दारोगा पर युवक ने मनभर दबाव बनाने का प्रयास किया, लेकिन दारोगा ने अंत में वाहन का चालान काट कर सारी हेकड़ी निकाल दी।

वाहन पार्किंग को लेकर दारोगा से हुई थी कहासुनी

दरअसल, चटोरी गली में भीड़ और गाड़ियों के जमावड़े को नियंत्रित करने के लिए पार्किंग की व्यवस्था की गई है। इसके बावजूद गली के सबसे अंतिम छोर पर बनी चाय की दुकानों पर कुछ लोग वाहन खड़ा करके इधर उधर टहलने निकल जाते हैं। ऐसे में वाहन के साथ कोई अप्रिय घटना न हो इसके लिए गौतमपल्ली थाने में तैनात दारोगा आर्यन नैन लोगों गश्त करते हुए पार्किंग में वाहन खड़ा करने की सलाह देते हैं। शनिवार शाम गश्त के दौरान चटोरी गली के अंतिम छोर पर बीच सड़क एक युवक ने अपनी स्विफ्ट डिजायर कार को खड़ा कर दिया। मौके ओर पहुंचे दारोगा आर्यन नैन ने जब शालीनतापूर्वक उसे वाहन हटाने को कहा तो वह कहासुनी पर उतर आया।

कार पर लिखा अधिवक्ता, चालान की चेतावनी पर फोन कराकर डाला दबाव

मौके पर दारोगा आर्यन नैन ने जब अधिवक्ता लिखी कार को पार्किंग में लगाने की बात कही तो युवक भड़ककर कहासुनी पर उतर आया। युवक ने मौके पर पुकिसकर्मी से अभद्रता करते हुए धमकी देकर कहा कि 'गाड़ी नहीं हटाएंगे, जो करना है कर लो'। पुलिसकर्मी ने कहासुनी के बाद भी युवक को शालीनता पूर्वक समझाने का प्रयास किया लेकिन युवक की हेकड़ी में कोई कमी नहीं आई। इस दौरान युवक की ओर से मौके पर किसी सीनियर अधिवक्ता को फोन लगाकर दारोगा से बात कराते हुए दबाव में लेने का प्रयास किया गया।

पुकिसकर्मी ने चालान काटकर निकाली युवक की हेकड़ी

दारोगा आर्यन नैन बताते हैं कि उक्त वाहन नीलिमा अग्रवाल के नाम पर रजिस्टर्ड है। युवक द्वारा किसी से फोन पर बात कराई गई थी, जिनसे युवक की हरकत से अवगत करा दिया गया। युवक द्वारा खुद का अधिवक्ता होने का परिचय देते हुए अपने फोन से वीडियो बनाकर भी दबाव बनाने का प्रयास किया गया था। हालांकि, मौके से युवक को जाने दिया गया। लेकिन भविष्य में इस प्रकार से यातायात के नियमों का उल्लंघन न करें, पार्किंग से अलग बीच सड़क अपना वाहन न खड़ा करे, पुलिसकर्मियों से ऑन ड्यूटी अभद्रता न करे, इसके लिए नियम के तहत सिर्फ पार्किंग का 1500 रुपये का चालान किया गया है।



Hemendra Tripathi

Hemendra Tripathi

Lucknow Reporter

Next Story