×

Lucknow News: घर से लापता हुए PWD के जेई का इंदिरा डैम में मिला शव, 38 घंटे चला सर्च आपरेशन

Lucknow News: PWD के जूनियर इंजीनियर विवेक कुमार सोनी बीते मंगलवार को घर से बिना बताए कहीं चले गए थे। देर रात तक वापस न आने के बाद पत्नी ने गुमशुदगी दर्ज कराई थी।

Hemendra Tripathi
Published on: 27 March 2025 10:39 AM
Lucknow News
X

Lucknow News (Image From Social Media)

Lucknow News: आशियाना में रहने वाले PWD के जूनियर इंजीनियर विवेक कुमार सोनी बीते मंगलवार को घर से बिना बताए कहीं चले गए थे। देर रात तक वापस न आने के बाद पत्नी ने गुमशुदगी दर्ज कराई थी। इस मामले में मंगलवार देर रात इंदिरा डैम के पास विवेक की स्कूटी मिली, जिसके बाद एसडीआरएफ की टीम ने सर्च अभियान चलाया। करीब 38 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद गोसाईंगंज के दुलारमऊ के पास गुरुवार दोपहर विवेक का शव इंदिरा डैम में शव बरामद हुआ।

आशियाना में गर्वमेंट क्वार्टर में पत्नी और बेटे संग रहते थे जूनियर इंजीनियर

मिली जानकारी के अनुसार, मूल रूप से मनकापुर गोंडा के रहने वाले PWD के जूनियर इंजीनियर विवेक कुमार सोनी लखनऊ में आशियाना इलाके में गर्वमेंट क्वार्टर में अपनी पत्नी सीमा व बेटे के साथ रहते थे। विवेक की पत्नी बाराबंकी में गवर्नमेंट टीचर है। विवेक की पत्नी ने बताया कि मंगलवार सुबह करीब 10 बजे विवेक अपने घर से बिना बताए निकले थे। देर रात तक जब वापस नहीं लौटे तो परिवार को जानकारी देते हुए आशियाना थाने पहुंचकर गुमशुदगी दर्ज कराई गई।

इंदिरा डैम के पास स्कूटी मिलने के बाद शुरू हुआ सर्च ऑपरेशन

गुमशुदगी दर्ज होने के बाद मंगलवार व बुधवार की मध्य रात्रि करीब डेढ़ बजे इंदिरा डैम के पास विवेक की स्कूटी मिलने की सूचना मिली। जिसके बाद एसडीआरएफ की टीम ने सर्च अभियान चलाकर डैम में विवेक की तलाश शुरू की। बुधवार को पूरा दिन एसडीआरएफ की टीम की ओर से इंदिरा डैम में विवेक की तलाश की गई लेकिन उनका कोई पता नहीं लगा। जिसके बाद गुरुवार सुबह भी एसडीआरएफ की टीम ने जाल लगाकर फिर से सर्च अभियान चलाया। इसी बीच गुरुवार दोपहर करीब 38 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद विवेक का शव इंदिरा डैम में बरामद हुआ।

पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव, जांच में जुटी पुलिस

डैम में शव मिलने की सूचना मिलते ही परिवार में हाहाकार मच गया पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि विवेक के परिचित ने बताया था कि विवेक ने काम में मन न लगने की बात कहते हुए काम छोड़ने की बात कही थी। हालांकि, ये हत्या है या आत्महत्या ये अभी साफ नहीं हुआ है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। मृतक विवेक के परिजनों की ओर से यदि इस घटना को लेकर कोई तहरीर दी जाती है तो उसपर भी कार्रवाई अमल में लायी जाएगी।

Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story