×

Lucknow Hukka Bar: 'रेस्टोरेंट में अवैध रूप से चला रहे हुक्का बार में बच्चों को कराते थे नशा', गाजीपुर थाना पुलिस ने छापा मारकर 20 लोगों को किया गिरफ्तार

Lucknow Crime News: पुलिस के अनुसार, रेस्टोरेन्ट में अवैध रूप से बिना विधिक लाइसेंस के हुक्का बार संचालित होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद छापेमारी की कार्रवाई की गई।

Hemendra Tripathi
Published on: 24 Jan 2025 6:02 PM IST
Lucknow Hukka Bar: रेस्टोरेंट में अवैध रूप से चला रहे हुक्का बार में बच्चों को कराते थे नशा, गाजीपुर थाना पुलिस ने छापा मारकर 20 लोगों को किया गिरफ्तार
X

Lucknow News in Hindi: लखनऊ में तेजी से बढ़ रहे अवैध हुक्का बार पर पुलिस कमिश्नरेट की टीम लगाम लगाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। तेजी से हो रही छापेमारी के बीच लखनऊ की गाजीपुर थाना पुलिस ने नीलगिरी तिराहे के पास स्थित कपड़ा कोठी बिल्डिंग के BACKYARD BY LUXX रेस्टोरेन्ट में हुक्का बार संचालित होने की सूचना पर छापेमारी करके हुक्का से जुड़ा माल बरामद किया। इसके साथ ही मौके से मालिक और कर्मचारी समेत 20 लोगों को गिरफ्तार किया है।

छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में हुक्का का सामान बरामद

पुलिस टीम ने बताया कि छापेमारी की कार्रवाई के दौरान रेस्टोरेंट से 12 अदद हुक्का मय पाइप मय चिलम चालू हालत में, 10 अदद हुक्का पाइप एवं 1 गत्ते का कैरेट में कोयलों का टुकड़ा, जिसमें कुल 30 अदद पैकेट बंद, 1 अदद पैकेट खुला हुआ, 2 अदद चिमटा, 35 अदद पैकेट हुक्का फ्लेवर, 3 अदद हुक्का चिलम बरामद हुई है। पुलिस ने बताया कि छापेमारी की कार्रवाई के दौरान रेस्टोरेंट में भारी संख्या में हुक्का पीने वाले तथा संचालन करने वाले लोग मौजूद थे।

हुक्का बार में बुलाकर कम उम्र के बच्चों को नशे का आदी बनाता था संचालक

पुलिस के अनुसार, रेस्टोरेन्ट में अवैध रूप से बिना विधिक लाइसेंस के हुक्का बार संचालित होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद छापेमारी की कार्रवाई की गई। हुक्का बार में लड़के व लड़कियों व कम उम्र के बच्चों को दीवान सिंह नाम के संचालक द्वारा हुक्का बार का लाइसेंस होने का झाँसा देकर बुलाया जाता था तथा हुक्का पिलाकर उन्हे नशे का आदी बनाया जा रहा है। छापेमारी के दौरान हुक्का बार से उसे संचालित करने वाले 4 अभियुक्त तथा 16 अन्य व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। इस लिहाज से कुल 20 लोगो की गिरफ्तारी की गई है।



Admin 2

Admin 2

Next Story