TRENDING TAGS :
Lucknow News: 'तंत्र-मंत्र के लिए ले ली मासूम बच्ची की जान, लखनऊ पुलिस ने खुलासा कर अभियुक्ता को किया गिरफ्तार
Lucknow News: राजधानी लखनऊ के दुबग्गा क्षेत्र में बीते 23 जनवरी को आराध्या नाम की 8 वर्षीय मासूम बच्ची के लापता होने का मामला सामने आया था। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर खोजबीन के लिए टीमों का गठन किया और मासूम की तलाश शुरू की।
Lucknow News (Photo Social Media)
Lucknow News: राजधानी लखनऊ के दुबग्गा क्षेत्र में बीते 23 जनवरी को आराध्या नाम की 8 वर्षीय मासूम बच्ची के लापता होने का मामला सामने आया था। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर खोजबीन के लिए टीमों का गठन किया और मासूम की तलाश शुरू की। लगातार हर छोटे बड़े पहलुओं पर हो रही जांच के बीच आराध्या का शव बीते दिनों सैरपुर थाना क्षेत्र के पास एक नाले में बरामद हुआ। पुलिस टीम ने तेजी से शुरू की जांच के बाद गुरुवार को इस पूरे मामले से पर्दा उठाते हुए हत्या की इस घटना में शामिल जुगनू नाम की एक शातिर अभियुक्ता को गिरफ्तार किया। पुलिस टीम ने बताया कि ये पूरी हत्या की वारदात तंत्र मंत्र के चक्कर में कई गई थी। हत्या की इस वारदात की अभियुक्ता के साथ उसका पति सोनू भी शामिल था, जिसने बीते दिनों शक के आधार पर हुई पुलिस पूछताछ के बाद आत्महत्या कर ली।
चाय पीने के बहाने घर में बुलाया और दबा दिया मासूम का गला
पुलिस की गिरफ्त में आई अभियुक्ता जुगनू ने बताया कि वह 23 तारीख को अपने घर पर चाय बना रही थी, उसी दौरान उसका पति सोनू घर के बाहर सब्जी बेचने आयी 8 साल की मासूम आराध्या को चाय पिलाने के बहाने अपने घर लेकर आए। सवाल करने पर आरोपी पति सोनू ने बोला कि जो मैं तंत्र मंत्र करता हूँ, उसमें एक बलि की जरूरत है, जिसके चलते वो इस बच्ची को लेकर आया है। विरोध करने पर उसने मारपीट करके इस हत्या कांड में साथ देने के लिए राजी कर लिया। उसी दौरान गला दबाकर उस बच्ची की हत्या कर दी।
हाथ पैर बांधकर फेरी वाले बॉक्स में रखा शव, सुबह लगाया ठिकाने
अभियुक्ता ने बताया कि उसका पति क्रीम पाउडर आदि बेचने के लिए साइकिल से फेरी का काम करता है। मासूम की हत्या के बाद उसके शव के पास 3 फूल और लौंग भी रखी फिर हाथ पैर बांधकर अगली सुबह फेरी के लिए उपयोग किए जाने वाले ग्लास और लकड़ी के बॉक्स में उसके शव को भर दिया। सुबह करीब 7 बजे उस बॉक्स को साइकिल के सहारे नदी किनारे ले जाकर शव को वहीं फेक दिया। जुगनू ने पुलिस को बताया कि उसके पति सोनू अक्सर किसी अदृश्य व्यक्ति से बात करते थे और कहते थे कि इन्हें ही बलि देनी है।
मोबाइल के एक मैसेज से सुलझी हत्या की गुत्थी
पुलिस टीम ने बताया कि इस मामले के खुलासे के लिए पुलिस टीम हर तरीके से जांच कर रहीं थी। जांच के दौरान एक CCTV फुटेज देखने के बाद अभियुक्ता के पति पर शक हुआ। उसे थाने बुलाकर साधारण पूछताछ हुई थी। पूछताछ के बाद जैसे जैसे पुलिस मामले के करीब पहुंचते हुए दिखने लगी तभी सोनू ने आत्महत्या कर ली। इस घटना के बाद सोनू के मोबाइल पर एक मैसेज देखा गया, जिसमें उसने लिखा था कि 'मुझे बार बार कॉल मत करो, नंबर सर्विलांस पर है'। ये मेसेज सोनू के द्वारा अपनी पत्नी को किया गया था। इस मेसेज के सहारे पुलिस ने अपनी पड़ताल तेज की और धीरे धीरे घटना की सारी परते खोलते हुए अभियुक्ता जुगनू तक पहुंच गई।
कब्जे से बरामद हुई रस्सी और साइकिल
पुलिस टीम का कहना है कि शक के आधार पर जब अभियुक्ता के घर की तलाशी ली गई तो उसके घर से वो रस्सी बरामद हुई, जिसका उपयोग करके मासूम के हाथ पैर बांधे गए थे। इसके साथ ही मौके से वारदात में शामिल साईकिल, 1 सफेद पार्दरशी पन्नी जो मृतका के शव को ढकने मे प्रयोग में लायी गयी थी, एक सफेद पार्दरशी पन्नी मे तन्त्र मन्त्र से सम्बन्धित फूल एवं लौग रखा हुआ और साथ ही 1 मोबाइल फोन बरामद हुआ है।