×

Lucknow News: ऑफिस जा रही युवती की स्कूटी में पॉलिटेक्टिक चौराहे पर अचानक लगी आग, पुलिसकर्मियों की सूझबूझ से टला हादसा

Lucknow News: लखनऊ के बालागंज स्थित एकतानगर की रहने वाली 23 वर्षीय सना खान गुरुवार दोपहर स्कूटी से विशेष खंड स्थित अपने ऑफिस जा रही थीं।

Hemendra Tripathi
Published on: 27 Feb 2025 2:27 PM IST
Lucknow News Today Girl Scooty Fire at Polytechnic Chauraha
X

Lucknow News Today Girl Scooty Fire at Polytechnic Chauraha

Lucknow News: लखनऊ के पॉलिटेक्टिक चौराहे पर गुरुवार दोपहर पुलिसकर्मियों की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा होने से बच गया। दरअसल, चौराहे पर ट्रैफिक होने की वजह से भीड़भाड़ वाली स्थिति थी, उसी बीच चौराहे से गुजर रही एक स्कूटी में अचानक आग लग गई। मौके पर मौजूद पॉलिटेक्टिक पुलिस चौकी के पुलिसकर्मियों ने आनन फानन में स्कूटी को किनारे कराया और स्कूटी में लगी आग को बुझाने का प्रयास किया। घटना के तुरंत बाद फायर ब्रिगेड की टीम को भी सूचित किया गया लेकिन दमकल विभाग के आने से पहले ही आग को बुझा दिया गया। चौकी इंचार्ज मनोज कुमार सिंह ने बताया कि इस आग की घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।

हादसे के दौरान घर से ऑफिस जा रही थी युवती, शार्ट सर्किट से लगी आग

चौकी इंचार्ज मनोज सिंह ने बताया कि लखनऊ के बालागंज स्थित एकतानगर की रहने वाली 23 वर्षीय सना खान गुरुवार दोपहर स्कूटी से विशेष खंड स्थित अपने ऑफिस जा रही थीं। पॉलिटेक्टिक चौराहे के वास पहुंचते ही उनकी स्कूटी में अचानक आग लग गई। जानकारी करने पर पता चला कि आग शार्ट सर्किट की वजह से लगी। स्कूटी आए धुंआ उठता देख सना ने स्कूटी वहीं छोड़ दी और दूर जाकर खड़ी हो गई।

मौके पर वाहन में आग लगता देख आसपास लोग जमा होने लगे। घटना की सूचना मिलते ही पॉलिटेक्टिक चौकी पर मौजूद पुलिसकर्मी घटनास्थल के लिए दौड़े और धीरे से आग में जल रही स्कूटी को वाहनों के बीच से हटाकर सड़क के किनारे लगाया।

बस से लिया अग्निशामक यंत्र, दमकल की गाड़ियों के पहुँचने से पहले ही बुझी आग

मिली जानकारी के मुताबिक, चौराहे से गुजर रही एक बस से तत्काल ही पुलिसकर्मियों ने बस में इमरजेंसी के लिए रखा अग्निशामक यंत्र लेकर स्कूटी में लगी आग को बुझाने का प्रयास किया। स्कूटी में पेट्रोल होने की वजह से आग ने पूरी तरह से स्कूटी को चपेट में ले लिया और वह जलकर खाक हो गई। वहीं, जब तक दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची, तब तक आग पर पूरी तरह जे काबू पा लिया गया था। इस आग की घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। यातायात भी पूरी तरह से सामान्य हो गया है।



Admin 2

Admin 2

Next Story