×

Lucknow News: परिषदीय स्कूलों में छात्राओं को बनाया जा रहा डिजिटल साक्षर, ऐसे कर रहे जागरूक

Lucknow News: स्कूलों में डिजिटल अपराध से छात्राओं को जागरूक करने के लिए कार्यशालाओं का आयोजन किया जा रहा है। इसमें छात्राओं को ठगी व अन्य प्रकार के साइबर अपराधों से बचने के लिए तरीके बताए जा रहे हैं।

Abhishek Mishra
Published on: 30 Oct 2024 11:15 AM IST
Lucknow News: परिषदीय स्कूलों में छात्राओं को बनाया जा रहा डिजिटल साक्षर, ऐसे कर रहे जागरूक
X

Lucknow News: साइबर अपराध के बढ़ते हुए प्रकोप को देखते हुए प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में छात्राओं को जागरूक किया जा रहा है। सरकार की ओर से चलाए जा रहे मिशन शक्ति के तहत छात्राओं को डिजिटल साक्षर करने की तैयारी हो चुकी है। साइबर अपराध व ठगी से बचाव के लिए सभी तरीके बताए जाएंगे।

छात्राओं को यह सिखाया जा रहा

परिषदीय स्कूलों में छात्राओं को संदिग्ध कॉल और लिंक पर क्लिक न करने और किसी भी कार्रवाई से पहले जानकारी की सत्यतता की पुष्टि की जांच की सलाह दी जा रही है। मिशन शक्ति के तहत छात्राओं को साइबर अपराध डिजिटल अरेस्ट, फर्जी फोन कॉल, केवाईसी अपडेट के बहाने ठगी, पार्सल अटकने के नाम पर धोखाधड़ी और क्रेडिट कार्ड आदि से जुड़ी जानकारियां दी जा रही हैं।

कार्यशालाओं का हो रहा आयोजन

स्कूलों में डिजिटल अपराध से छात्राओं को जागरूक करने के लिए कार्यशालाओं का आयोजन किया जा रहा है। इसमें छात्राओं को ठगी व अन्य प्रकार के साइबर अपराधों से बचने के लिए तरीके बताए जा रहे हैं। छात्राओं को यह जानकारी भी दी जा रही है कि साइबर अपराध होने पर वह कहां शिकायत दर्ज करवा सकती हैं। ऐसी संदिग्ध गतिविधि की सूचना स्थानीय पुलिस स्टेशन पर भी दी जा सकती है।

डिजिटल अपराध से बचाव के तरीके

छात्राओं को डिजिटल साक्षरता के तहत कई तरीके सिखाए जा रहे हैं। उन्हें बताया जा रहा है कि किसी भी कार्रवाई से पहले जानकारी की सत्यता जांच लें। संदिग्ध कॉल और लिंक पर क्लिक न करें। बैंकिंग लेन-देन की पुष्टि सीधे बैंक से करें। संदिग्ध कॉल व नंबरों की तुरंत रिपोर्ट करें। उच्च रिटर्न वाली योजनाओं से सतर्क रहें। केवाईसी अपडेट के लिए खुद ही बैंक जाएं। बैंक व व्यक्तिगत विवरण को फोन पर साझा न करें



Abhishek Mishra

Abhishek Mishra

Correspondent

मेरा नाम अभिषेक मिश्रा है। मैं लखनऊ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएट हूं। मैंने हिंदुस्तान हिंदी अखबार में एक साल तक कंटेंट क्रिएशन के लिए इंटर्नशिप की है। इसके साथ मैं ब्लॉगर नेटवर्किंग साइट पर भी ब्लॉग्स लिखता हूं।

Next Story