TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Lucknow Airport: लखनऊ एयरपोर्ट पर लावारिस बैग मिलने से मचा हड़कंप, जब चेक किया तो उड़ गए सभी के होश

Lucknow Airport: लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक लावारिस बैग मिलने से हड़कंप मच गया। बैग को जब चेक किया गया तो उसमें सोने का पेस्ट मिला।

Krishna Chaudhary
Published on: 10 Dec 2023 9:55 AM IST (Updated on: 10 Dec 2023 9:59 AM IST)
Lucknow Airport (Photo:Social Media)
X

Lucknow Airport (Photo:Social Media)

Lucknow Airport. राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उस समय हड़कंप मच गया, जब कुछ यात्रियों की नजर एक लावारिस बैग पर पड़ी। फौरन इसकी सूचना एयरपोर्ट की सुरक्षा का जिम्मा संभालने वाले सीआईएसएफ को दी गई। सीआईएसएफ के जवान बैग को लेकर कस्टम के अधिकारियों के पास पहुंचे। इसके बाद जब बैग को खोला गया तो सभी हैरान रह गए। बैग में सोने का पेस्ट भरा था, जिसकी कीमत करीब 87 लाख रूपये है।

जानकारी के मुताबिक, मस्कट से ओमान एयर का विमान WUY-261 लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचा था। विमान में सवार एक यात्री के पास सोने की पेस्ट से भरा यह संदिग्ध बैग था। प्लेन से उतरे यात्रियों को टर्मिनल की बस से एयरपोर्ट तक लाया जा रहा था। इस दौरान सीआईएसएफ की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था थी। सख्त चेकिंग के कारण यात्री को पकड़े जाने का अंदेशा हुआ और उसने बैग को टर्मिनल के बस में ही छोड़ दिया।

CISF की इंटेलिजेंस यूनिट ने की जांच

टर्मिनल की बस में लावारिस बैग होने की सूचना मिलने के बाद CISF की इंटेलिजेंस यूनिट अजीत तिवारी के नेतृत्व में जांच करने पहुंची। बस की चेकिंग के बाद बैग को जब्त कर लिया गया। इसके बाद जब उसे खोला गया तो उसमें सोने का पेस्ट मिला, जिसकी कीमत 87 लाख रूपये आंकी गई। जांच में पता चला कि मस्कट से आए एक यात्री ने बैग को बस में छोड़ा है।

कस्टम विभाग की ओर से पुलिस को इसकी जानकारी दी गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर उस शख्स की तलाश शुरू कर दी है, जो अपने साथ बैग लेकर मस्कट से लखनऊ पहुंचा था। एयरपोर्ट और उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेजों को खंगाला जा रहा है।


बता दें कि लखनऊ एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग इससे पहले 80 लाख रूपये का सिगरेट जब्त कर चुका है। इसके अलावा सोना तस्करी करते हुए भी कुछ लोग पकड़े जा चुके हैं।



\
Krishna Chaudhary

Krishna Chaudhary

Content Writer

Krishna Chaudhary having four year experience of working in different positions during his Journalism. Having Expertise to create content in Politics, Crime, National and International Affiars.

Next Story