×

Lucknow Today News: ITI पास युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर, टाटा मोटर्स लिमिटेड राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान आयोजित करेगा एक दिवसीय कैम्पस ड्राइव

Lucknow Today News: राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अलीगंज, लखनऊ में आगामी 9 अप्रैल को एक दिवसीय कैम्पस ड्राइव का आयोजन किया जाएगा।

Virat Sharma
Published on: 7 April 2025 4:53 PM IST
Lucknow Today News: ITI पास युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर, टाटा मोटर्स लिमिटेड राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान आयोजित करेगा एक दिवसीय कैम्पस ड्राइव
X

Lucknow Today News: राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अलीगंज, लखनऊ में आगामी 9 अप्रैल को एक दिवसीय कैम्पस ड्राइव का आयोजन किया जाएगा। जिसमें टाटा मोटर्स लिमिटेड, लखनऊ की ओर से अप्रेन्टिसशिप और अस्थाई कामगार पदों पर कुल 1000 अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। यह कैम्पस ड्राइव सुबह 10 बजे से राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अलीगंज, परिसर में शुरू होगा।

महिलाओं और पुरुषों के लिए सुनहरा मौका

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य राज कुमार यादव ने बताया कि यह रोजगार मेला महिलाओं और पुरुषों दोनों के लिए खुला है। उन्होंने यह भी कहा कि यह आईटीआई उत्तीर्ण युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर है, जिससे वे सीधे उद्योग से जुड़ सकते हैं और अपना भविष्य संवार सकते हैं।

अप्रेन्टिसशिप एवं अस्थाई कामगार पदों के लिए चयन प्रक्रिया

वही संस्थान के ट्रेनिंग, काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट ऑफिसर एमए खान के अनुसार, टाटा मोटर्स लिमिटेड अप्रेन्टिसशिप के साथ-साथ अस्थाई कामगार पदों के लिए चयन करेगा। अप्रेन्टिसशिप के लिए अभ्यर्थियों को हाईस्कूल के साथ कई तकनीकी व्यवसायों में आईटीआई उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। इनमें इलेक्ट्रिशियन, फिटर, मशीनिस्ट, मैकेनिक मोटर व्हीकल, वेल्डर, ऑटोमोटिव सीएनसी मशीनिंग टेक्नीशियन, और कई अन्य तकनीकी व्यवसाय शामिल हैं।

अस्थाई कामगार पदों के लिए आवश्यक अनुभव और आयु सीमा

अस्थाई कामगार पद के लिए अभ्यर्थियों के पास हाईस्कूल और आईटीआई के साथ कम से कम 1 वर्ष का अनुभव होना चाहिए। इन पदों के लिए आयु सीमा 18 से 32 वर्ष तक निर्धारित की गई है।

अंतिम चयन के बाद मिलने वाले लाभ

इस दौरान सफल अभ्यर्थियों को अप्रेन्टिसशिप के अंतर्गत 13,060 रुपए मासिक स्टाइपेन्ड और अस्थाई कामगार के रूप में 14,827 रुपए मासिक वेतन मिलेगा। इसके अतिरिक्त, चयनित अभ्यर्थियों को कैंटीन, ट्रांसपोर्ट, पीएफ ईएसआईसी और अन्य सुविधाएं भी प्रदान की जाएंगी।

आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज

वही संस्थान की ओर से बताया जा रहा है कि सभी इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थियों 09 अप्रैल 2025 को सुबह 10: बजे अपने विस्तृत बायोडाटा, समस्त शैक्षिक प्रमाण पत्रों की मूल एवं छायाप्रति सहित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अलीगंज, लखनऊ में उपस्थित होकर इस रोजगार अवसर का लाभ उठाएं।

Sonali kesarwani

Sonali kesarwani

Content Writer

Content Writer

Next Story