×

Lucknow News: रिवरफ्रंट पर शुरू हुआ 'गोमती पुस्तक महोत्सव', सीएम योगी ने किया उद्घाटन

Lucknow News: सीएम योगी ने कहा कि पहले ऐसा समय था कि टेक्नोलॉजी का उपयोग मनुष्य करता था। लेकिन आज के समय में टेक्नोलॉजी मनुष्य का इस्तेमाल करने लगा है। हमें इससे बचने की आवश्यकता है।

Abhishek Mishra
Published on: 9 Nov 2024 12:45 PM IST
Lucknow News
X

सीएम योगी ने गोमती पुस्तक महोत्सव का किया उद्घाटन (Photo Source: Ashutosh Tripathi)

Lucknow News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को 'गोमती पुस्तक महोत्सव' का शुभारंभ किया। उद्घाटन समारोह में नेशनल बुक ट्रस्ट के निदेशक युवराज मलिक, मुख्यमंत्री के सलाहकार अवनीश कुमार अवस्थी सहित अन्य मौजूद रहे।


सीएम योगी ने पुस्तक महोत्सव का किया उद्घाटन

राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर स्थित गोमती रिवरफ्रंट पर आयोजित उद्घाटन समारोह में सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचे। उन्होंने इस यहां कथा, कला और अभिव्यक्ति के उत्सव 'गोमती पुस्तक महोत्सव' का शुभारंभ किया। सीएम योगी ने कहा कि गोमती नदी के तट पर आयोजित महोत्सव एक अभिनव प्रयास है। छात्रों को परंपरागत पाठ्यक्रम के साथ रचनात्मकता पर भी बराबर ध्यान देना चाहिए। इससे बुद्धि में समग्र विकास होगा।


टेक्नोलॉजी कर रही मनुष्य का इस्तेमाल...

सीएम योगी ने कहा कि पहले ऐसा समय था कि टेक्नोलॉजी का उपयोग मनुष्य करता था। लेकिन आज के समय में टेक्नोलॉजी मनुष्य का इस्तेमाल करने लगा है। हमें इससे बचने की आवश्यकता है। औसतन यदि हम किसी युवा के चौबीस घंटे के कार्यक्रम को मापा जाता है तो उसमें से करीब छः घंटे युवा स्मार्टफोन, लैपटॉप या अन्य किसी स्क्रीन पर बिताता है। उन्होंने कहा कि युवा अपने जीवन का एक चौथाई हिस्सा इसी तरह से काट देता है। यदि वह अपना यह समय किसी सार्थक प्रयास में लगाएं तो समाज और राष्ट्र के लिए काफी बड़ा योगदान माना जाएगा।


सीएम ने बच्चों को दी किताबें

मुख्यमंत्री ने महोत्सव का भ्रमण किया। इसके बाद कुछ बच्चों को किताबें व अन्य उपहार भेंट किए। वहीं उद्घाटन से पूर्व वह कुछ बच्चों से रूबरू हुए। उन्होंने छात्रों से बातचीत कर उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की। सीएम ने छात्रों को पुस्तकें और पाठ्य सामग्री प्रदान की।



Abhishek Mishra

Abhishek Mishra

Correspondent

मेरा नाम अभिषेक मिश्रा है। मैं लखनऊ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएट हूं। मैंने हिंदुस्तान हिंदी अखबार में एक साल तक कंटेंट क्रिएशन के लिए इंटर्नशिप की है। इसके साथ मैं ब्लॉगर नेटवर्किंग साइट पर भी ब्लॉग्स लिखता हूं।

Next Story