TRENDING TAGS :
Lucknow Crime News: '50 हजार ले लो और सुलह कर लो', गोमती नदी में मिले भाई का शव लेकर प्रदर्शन करने पहुंची बहन ने लखनऊ पुलिस पर लगाया आरोप
Lucknow News Today: प्रदर्शन के दौरान मृतक हिमांशु की बहन ने कहा कि भाई हिमांशु की पत्नी ने अपने बॉयफ्रेंड आयुष और अन्य लोगों के साथ मिलकर हिमांशु की हत्या कराई है। पत्नी तो पुलिस की हिरासत में आ गयी लेकिन मुख्य आरोपी आयुष अभी भी फरार है।
Lucknow News in Hindi: राजधानी लखनऊ में बीते शुक्रवार शाम वजीरगंज थाना क्षेत्र में हनुमंत धाम के पास गोमती नदी में 3 दिन पहले लापता हुए ई रिक्शा चालक हिमांशु सोनकर का शव बरामद हुआ था। शव बरामदगी के दौरान हुई शुरुआती जांच के बाद मृतक हिमांशु की पत्नी पायल को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। शनिवार को बालू अड्डा पर मृतक हिमांशु का शव लेकर भारी संख्या में परिवार और आस पास के लोग पहुंचे। उन्होंने पुलिस पर मामले में कार्रवाई करने का आरोप लगाते हुए मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की। इसी बीच वहां मौजूद मृतक हिमांशु की बहन ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए मामले में सुलह करने के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया।
'50 हजार ले लो और सुलह कर लो': मृतक की बहन
प्रदर्शन के दौरान मृतक हिमांशु की बहन ने कहा कि भाई हिमांशु की पत्नी ने अपने बॉयफ्रेंड आयुष और अन्य लोगों के साथ मिलकर हिमांशु की हत्या कराई है। पत्नी तो पुलिस की हिरासत में आ गयी लेकिन मुख्य आरोपी आयुष अभी भी फरार है। उसने बताया कि प्रदर्शन के दौरान एक पुलिस वाले आये थे और 50 हजार लेकर मामले में सुलह करने की बात कह रहे थे। मृतक की बहन के आरोप से एक बार फिर लखनऊ पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े होना शुरू हो गए हैं। मृतक के परिजनों ने सभी आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।
पुलिस हिरासत में आने के बाद पत्नी ने खोला था प्रेम प्रसंग का राज
बताया जाता है कि इस मामले में हिमांशु का शव मिलने के बाद परिजनों के आरोप और साक्ष्यों के आधार पर मृतक हिमांशु की पत्नी पायल को पुलिस ने हिरासत में ले लिया था। पत्नी पायल से हुई पूछताछ के बाद बताया गया कि पत्नी पायल और मुख्य आरोपी आयुष के बीच बीते 3 साल से अफेयर चल रहा था। आरोप है कि घटना की रात पायल ने पति हिमांशु को पैसे लेने के लिए गोमती के पास भेजा था, जहाँ पहले से आरोपी आयुष मौजूद था। जिसने हिमांशु की हत्या करके गोमती में फेंक दिया।