×

Lucknow News: महाकुम्भ नहाने गया व्यापारी का परिवार, चोरों ने लाखों की ज्वैलरी चुराई

Lucknow News: विनीत शर्मा नाम के व्यापारी अपने परिवार के साथ महाकुम्भ स्नान के लिए प्रयागराज गए थे। इसी बीच मौके का फायदा उठाकर चोरों ने उनके घर के सारे ताले तोड़कर लाखों की ज्वैलरी और महँगे कपड़ों पर हाथ साफ कर लिया।

Hemendra Tripathi
Published on: 11 Feb 2025 6:20 PM IST
Lucknow Gomtinagar thana News: (Photo Social Media)
X

Lucknow Gomtinagar thana News: (Photo Social Media)

Lucknow News: राजधानी में पुलिस की ओर से देर रात बढ़ाई जा रही गश्त व चेकिंग के बावजूद चोरी व लूट जैसी घटनाएं शहर में रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामला लखनऊ के गोमतीनगर से सामने आया, जहां रहने वाले विनीत शर्मा नाम के व्यापारी अपने परिवार के साथ महाकुम्भ स्नान के लिए प्रयागराज गए थे। इसी बीच मौके का फायदा उठाकर चोरों ने उनके घर के सारे ताले तोड़कर लाखों की ज्वैलरी और महँगे कपड़ों पर हाथ साफ कर लिया। मामले की जानकारी मिलने के बाद पीड़ित परिवार ने गोमतीनगर थाने में तहरीर दी है।

स्नान के बाद घर पहुंचे तो हुई घर में चोरी की जानकारी

गोमतीनगर थाना क्षेत्र के विपुल खंड के रहने वाले विनीत शर्मा व्यापारी हैं। उन्होंने बताया कि वे बीते सप्ताह शनिवार को अपने पूरे परिवार के साथ प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करने के लिए गए हुए थे। पूरा परिवार साथ गया था, इस वजह से घर के सभी दरवाजों को ताले से लॉक कर रखा था। उन्होंने बताया कि सोमवार सुबह करीब साढ़े 4 बजे महाकुम्भ में स्नान करने के बाद वे वापस लखनऊ पहुंचे। घर पहुंचने पर देखा तो घर के सभी ताले टूटे हुए थे, जिसके बाद घर में हुई चोरी की वारदात की जानकारी मिली।

घर में भीतर सारा सामान मिला अस्त व्यस्त, लाखों की ज्वैलरी मिली गायब

उन्होंने बताया कि चोरी का आभास होते ही वे परिवार के साथ घर में घुसे तो देखा कि घर के भीतर रखा सारा सामान अस्त व्यस्त था। ग्राउंड फ्लोर पर रखी अलमीरा का लॉक टूटा हुआ था और साथ ही चोरों ने सोफे और बेड को भी पलट कर रखा था। उन्होंने बताया कि ग्राउंड फ्लोर के बाद जब वे पहली मंजिल पर पहुंचे तो वहां के भी सारे ताले टूटे हुए थे। वहां रखी अलमीरा को देखा तो अलमीरा का सारा सामान बाहर फर्श पर बिखरा था और साथ ही अलमीरा में रखी नगदी, गोल्ड और डायमंड की लाखों की ज्वैलरी गायब थी।

CCTV की मदद से चोरों की तलाश में जुटी पुलिस

पीड़ित विनीत ने अपने घर में हुई इस चोरी की जानकारी डायल 112 और स्थानीय पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब घर में लगे CCTV फुटेज चेक किए तो पता चला कि चोरों ने घर में घुसने के बाद सभी कैमरे बन्द कर दिए। हालांकि, पुलिस अब पीड़ित परिवार से तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज कर घटना स्थल के आसपास लगे कैमरों की जांच कर रही है। इंस्पेक्टर गोमतीनगर का कहना है कि CCTV की मदद से जल्द ही पुलिस चोरों तक पहुंच जाएगी।



Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story