×

Lucknow News: स्पोर्ट्स बाइक चालकों का काल बन रही लखनऊ पुलिस! मोडिफाइड साइलेंसर की तेज आवाज सुनकर इंस्पेक्टर ने बीच सड़क लगा दी क्लास

Lucknow News: लखनऊ की गोमतीनगर विस्तार पुलिस ने बुधवार देर रात मोडिफाइड साइलेंसर लगाकर स्पोर्ट्स बाइक से फर्राटा भर रहे युवकों की बीच सड़क ही जमकर क्लास लगा दी।

Hemendra Tripathi
Published on: 13 March 2025 11:42 AM IST (Updated on: 13 March 2025 12:47 PM IST)
Lucknow News
X

Lucknow News

Lucknow News: लखनऊ में देर रात सुनसान सड़कों पर स्पोर्ट्स बाइक से फर्राटा भरकर स्टंटबाजी करने वाले युवकों की संख्या बढ़ती जा रही है। ऐसे में लखनऊ पुलिस ने पूरी तरह से एक्शन मोड में आ चुकी है। तेजी से ऐसे स्टंटबाजों पर नजर रख रही लखनऊ की गोमतीनगर विस्तार पुलिस ने बुधवार देर रात मोडिफाइड साइलेंसर लगाकर स्पोर्ट्स बाइक से फर्राटा भर रहे युवकों की बीच सड़क ही जमकर क्लास लगा दी।

'तुम्हारे कानों में अगर ये आवाज जाए तो बर्दाश्त नहीं कर पाओगे'

बुधवार देर रात चेकिंग व गश्त पर लगी गोमतीनगर विस्तार पुलिस टीम ने तेज आवाज वाले मोडिफाइड साइलेंसर लगाकर सड़क पर फर्राटा भर रहे 3 बाइकर्स को दबोच लिया। मौके पर इंस्पेक्टर गोमतीनगर विस्तार ने बड़े सख्त लहजे के साथ तीनों बाइकर्स से पूछताछ शुरू की। इसी बीच इंस्पेक्टर ने बाइकों के एक्सीलेटर को खींचकर साइलेंसर से निकल राशि तेज आवाजों को बाइकर्स को भी सुनाया और कहा कि 'तुम्हारे कानों में अगर ये आवाज जाए तो तुम बर्दाश्त नहीं कर पाओगे'। इस दौरान बाइकर्स खुद अपनी ही बाइक की आवाज से परेशान होकर दूर हटते नजर आए।

माफीनामा लिखवाकर पुलिस ने बाइक को किया सीज

होली के त्योहार पर गहन चेकिंग करते समय स्पोर्ट्स बाइकर्स को पकड़ने के बाद इंस्पेक्टर ने उनसे पूछा कि जिस आवाज को तुम खुद नहीं सुन सकते, वो जनता कैसे बर्दाश्त करेगी। मौके पर पुलिस की ओर से दिखाई गई सख्ती के बाद इंस्पेक्टर के निर्देश पर तीनों स्पोर्ट्स बाइक को सीज किया गया। आपको बता दें कि बीते 2 मार्च की रात को भी इसी प्रकार हुड़दंगई करने वाले बाइकर्स को चालानी की कार्रवाई के बाद हिदायत देकर छोड़ा गया था। तेजी स हो रही कार्रवाई के बीच स्पोर्ट्स बाइक चालक अपनी मोडिफाइड बाइक से स्टंटबाजी करने से बाज नहीं आ रहे हैं।

Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story