TRENDING TAGS :
Lucknow Crime: गोसाईगंज के युवक की ससुराल में कुँए में डूबने से मौत, पुलिस ने लावारिस में किया अंतिम संस्कार, फोटो से खुला मामला
Lucknow Crime: बेटे से कोई संपर्क नहीं हो पाया तो परेशान होकर पिता रविन्द्र व छोटे भाई आशू ने तीन दिसंबर को बेटे के लापता होने की शिकायत गोसाईंगंज पुलिस से की।
Lucknow Crime: गोसाईंगंज के चांद सराय गांव का रहने वाले प्रेम (33) बीते 25 नवंबर को घर पर नौकरी (कानपुर) जाने की बात कहकर घर से निकला था। लेकिन वह नौकरी पर नही पहुंचा। बीते 26 नवम्बर को उसका शव थाना रहीमाबाद क्षेत्र ने खड़ौवा गांव स्थित ससुराल के एक कुएं में उतराता मिला। रहीमाबाद पुलिस ने उसे निकाल कर पोस्टमार्टम को भेज दिया। तीन दिन तक शव की शिनाख्त न होने पर रहीमाबाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद अंतिम संस्कार करवा दिया। जिस वक्त घटना हुई उस वक्त मृतक की पत्नी भी अपने मायके में ही थी लेकिन वह भी शव को पहचान नहीं पाई।
शिकायत करने थाने पहुंचे परिजन तो मिली जानकारी
29 नवम्बर को मृतक की पत्नी मायके से चांद सराय गोसाईंगंज आ गई। इधर कई दिनों तक जब बेटे से कोई संपर्क नहीं हो पाया तो परेशान होकर पिता रविन्द्र व छोटे भाई आशू ने तीन दिसंबर को बेटे के लापता होने की शिकायत गोसाईंगंज पुलिस से की। गोसाईंगंज पुलिस ने गुरुवार को रहीमाबाद क्षेत्र में कुएं में मिले शव की तस्वीर दिखाई। जिसके बाद भाई आशू ने तस्वीर की शिनाख्त अपने भाई प्रेम के रूप में की। गांव में युवक की मौत की सूचना पर कोहराम मच गया।
शिनाख्त न होने पर पुलिस ने कराया था अंतिम संस्कार
एसएचओ रहीमाबाद अजीत सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि कुएं में मिले शव की शिनाख्त कराने के लिए प्रयास किया गया लेकिन किसी ने नहीं पहचाना। जिसके बाद शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। तीन दिन बाद शव का अंतिम संस्कार करवा दिया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में डूबने से मौत का कारण सामने आया है। एसएचओ गोसाईंगंज ब्रजेश चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। गांव के कुएं में मिले शव की शिनाख्त मृतक की पत्नी खुशबू देवी व अन्य ससुराली जन ने पहचान नहीं कर पाई। इसके बाद 29 नंवबर को वह मायके से चांद सराय आ गई। सूत्रों का कहना है कि मृतक कानपुर न जाकर अपनी पत्नी से मिलने चला गया होगा। किसी बात को लेकर कहा सुनी हुई होगी। जिसके बाद वह कुएं में कूद गया होगा। पुलिस ने बताया कि मृतक के भाई आशू ने हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराने की तहरीर दी। लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि नहीं है। उन्होने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। मृतक के परिवार में माँ, पिता रविन्द्र, बेटी मिष्टी व बेटा सूर्या है। SHO गोसाईगंज ने कहा कि परिजन शिकायत करने के लिए रहीमाबाद थाने गए हैं।