TRENDING TAGS :
Lucknow News: मोबाइल की दुकान में चोरी करने वाले 3 शातिर चोरों को गोसाईगंज पुलिस ने किया गिरफ्तार, कब्जे से 2 लाख का माल बरामद
Lucknow News Today: पुलिस टीम ने बताया कि मामले में तहरीर मिलने के बाद CCTV फुटेज और सर्विलांस की मदद से दीपू गुप्ता और मिराज नाम के 2 शातिर अभियुक्तों के साथ साथ 1 बाल अपचारी समेत कुल 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
Lucknow News Today Gosaiganj Police Arrested 3 Vicious Thieves Stole From a Mobile Shop
Lucknow News: लखनऊ की थाना गोसाईगंज पुलिस टीम ने गुरुवार को मोबाइल की दुकान में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले 1 बाल अपचारी के साथ 2 अन्य शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। अभियुक्तों की गिरफ्तारी पर ACP किरण यादव ने प्रेसवार्ता कर जानकारी देते हुए बताया कि शातिर चोरों ने पैसों की जरूरत पड़ने की वजह से कस्बा अमेठी में स्थित वरीशा मोबाइल शॉप में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया। गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्तों के कब्जे से चोरी का करीब 2 लाख का माल बरामद किया गया है।
3 अभियुक्तों की गिरफ्तारी के बाद भी मुख्य सरगना फरार
पुलिस टीम ने बताया कि मामले में तहरीर मिलने के बाद CCTV फुटेज और सर्विलांस की मदद से दीपू गुप्ता और मिराज नाम के 2 शातिर अभियुक्तों के साथ साथ 1 बाल अपचारी समेत कुल 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं, इस मामले में फरार चल रहे व चोरी की घटना में शामिल अनिकेश नाम का शातिर अभियुक्त अभी फरार चल रहा है, जिसकी तलाश के लिए पुलिस टीमें लगी हुई हैं। बताया जाता है कि अनिकेश ही इस पूरी चोरी की घटना का सरगना था।
कब्जे से 13 स्मार्ट वॉच के साथ 173 टच स्क्रीन डिस्प्ले हुए बरामद
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्तों के कब्जे से मोबाइल शाप से चोरी की गयी 173 टच स्क्रीन डिस्पले (फोल्डर), 13 स्मार्ट वॉच, 1 लैपटाप एवं 4 मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। बरामद हुए माल की अनुमानित कीमत करीब 2 लाख रुपये बताई जा रही है। इसके साथ ही पुलिस टीम ने बताया कि अभियुक्तों ने चोरी के माल को दूसरी मोबाइल की दुकान चलाने वाले दीपू यादव को कम दामों में बेचा था। दीपू ने खरीदे हुए चोरी के माल में से एक फोन में अपना सिम कार्ड डाला, जिसके बाद सर्विलांस की मदद से पुलिस उन तक पहुंची और उन्हें गिरफ्तार किया गया।