×

Lucknow News: 36 आईएएस अफसरों की पदोन्नति, मिला सुपरटाइम स्केल

Lucknow News: राज्य शासन द्वारा भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 2009 बैच के 36 वरिष्ठ अफसरों को पदोन्नत करते हुए सुपरटाईम वेतनमान में प्रोन्नत किया गया है।

Network
Newstrack Network
Published on: 25 Dec 2024 9:53 PM IST
UP IAS Promotion
X

36 आईएएस अफसरों की पदोन्नति, मिला सुपरटाइम स्केल (SOCIAL MEDIA)

Lucknow News: राज्य शासन द्वारा भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 2009 बैच के 36 वरिष्ठ अफसरों को पदोन्नत करते हुए सुपरटाईम वेतनमान में प्रोन्नत किया गया है।

राज्य सरकार द्वारा देर रात जारी अधिसूचना में कहा गया है कि इन अफसरों को सुपरटाइम वेतनमान रू0 1,44,200-2,18,200 (सातवें आयोग में यथा संशोधित पे-मैट्रिक्स में लेवल-14) में दिनांक 01.01.2025 अथवा कार्य भार ग्रहण की तिथि, जो भी बाद में हो, से प्रोन्नत किया गया है।


अफसरों को पदोन्नति इस शर्त के साथ प्रदान की गई है कि आगामी 02 वर्षों में अनिवार्य मिड कैरियर प्रशिक्षण प्रोग्राम फेज-4 अवश्य रूप से पूर्ण कर लेंगे। पदोन्नति में 2009 बैच के आईएएस को शामिल किया गया है ,जिसमें सूर्य पाल गंगवार, डॉ० रूपेश कुमार, अनुज कुमार झा, माला श्रीवास्तव, डॉ० नितिन बसल, मासूम अली सरवर, विजय किरन आनन्द, भानु चन्द्र गोस्वामी, प्रकाश बिन्दु, एस० राजलिंगम, विवेक, भूपेन्द्र एस० चौधरी, वैभव श्रीवास्तव, अजीत कुमार


प्रमोद कुमार उपाध्याय, जगदीश, संगीता सिंह, इन्द्रविक्रम सिंह, ब्रजेश नारायण सिंह, राकेश कुमार मिश्र, रमाकान्त पाण्डेय, आनन्द कुमार सिंह, राजेश कुमार, मार्कण्डेय शाही, अविनाश कृष्ण सिंह, राजेश प्रकाश, डॉ० अखिलेश कुमार मिश्रा, डॉ० अनिल कुमार, डॉ० हीरा लाल, शैलेन्द्र कुमार सिंह, राकेश कुमार सिंह, डॉ० अनिल कुमार सिंह, साहब सिंह, मानवेन्द्र सिंह, अटल कुमार राय, नरेन्द्र प्रसाद पाण्डेय शामिल हैं।



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story