×

Akhilesh Yadav: प्रयागराज में लापता श्रद्धालुओं के पोस्टर हटवा रही सरकार, अखिलेश यादव ने साधा निशाना

Akhilesh Yadav: अखिलेश यादव ने कहा कि महाकुंभ हो या फिर कुंभ। हम सभी इसे बार-बार याद करते है। जो भी सरकार होती है वह ऐसे आयोजन को भव्य और दिव्य बनाने के लिए हरसंभव प्रयास करती है।

Shishumanjali kharwar
Published on: 19 March 2025 5:38 PM IST
akhilesh yadav
X

akhilesh yadav

Akhilesh Yadav: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महाकुंभ पर दिये गये भाषण पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने भाजपा सरकार पर महाकुंभ के आयोजन को लेकर निशाना भी साधा। साथ ही कई सवाल भी किये। सपा मुखिया ने आरोप लगाते हुए कहा कि कहा कि महाकुंभ में भगदड़ के दौरान हजार से ज्यादा श्रद्धालु लापता हो गये। सरकार उन लापता लोगों के परिजनों द्वारा लगाए गये पोस्टर तक हटवा रही है। सरकार को उन परिवारों की मदद करनी चाहिए। जिसके घर का सदस्य लापता हो गया है। साथ ही सरकार को उन लोगों की जानकारी भी सार्वजनिक करनी चाहिए।

महाकुंभ के लिए भारत सरकार से कितना दिया गया बजट

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि महाकुंभ हो या फिर कुंभ। हम सभी इसे बार-बार याद करते है। जो भी सरकार होती है वह ऐसे आयोजन को भव्य और दिव्य बनाने के लिए हरसंभव प्रयास करती है। लेकिन यहां सबसे बड़ा सवाल यह है कि महाकुंभ ऐसे बड़े आयोजन के लिए भारत सरकार की ओर से कितना बजट दिया गया था। क्योंकि महाकुंभ में श्रद्धालुओं को बहुत सी समस्याओं का सामना करना पड़ा। महाकुंभ में सुरक्षा और व्यवस्था को लेकर भी कई खामियां देखने को मिलीं।

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि कोई कल्पना भी नहीं कर सकता है कि मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सिर्फ इस बात का इंतजाम कर रहे थे कि वहां गाड़ियां खड़ी कहां होगीं? कई आईपीएस अफसर बार-बार श्रद्धालुओं को कई जगहों पर रोक कर यह कह रहे थे कि आगे अब मत जाइए क्योंकि उनके पास व्यवस्थाएं नहीं हैं।

सपा मुखिया ने सवाल करते हुए कहा कि महाकुंभ जैसे बड़े आयोजन के लिए भारत सरकार ने उत्तर प्रदेश सरकार को बजट तो दिया ही होगा। यूपी सरकार को कितना बजट मिला। यह तो बताना ही चाहिए। साथ ही उन्होंने यह कहा कि भाजपा और उनके लोगों को कम से कम लापता लोगों के परिवार वालों की मदद करनी चाहिए। महाकुंभ में लगभग एक हजार से ज्यादा श्रद्धालु लापता हो गए। सरकार को इसकी भी जानकारी देनी चाहिए।

भाजपा सरकार का किया घेराव

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार का घेराव करते हुए कहा कि राजस्थान, मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों से प्रयागराज महाकुंभ पहुंचे श्रद्धालु दुर्घटनाओं में मारे गये। लेकिन किसी भी सरकार ने उनकी मदद नहीं की। यहां तक कि प्रयागराज में लापता हुए लोगों के पोस्टर तक उत्तर प्रदेष सरकार हटवा रही है।

Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story