×

Lucknow News: पार्कों के सौंदर्यीकरण में सबसे आगे निकला 'लखनऊ नगर निगम', राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने रनिंग शील्ड से किया सम्मानित

Lucknow News: सोमवार की राजभवन प्रांगण में आयोजित प्रादेशिक फल, शाकभाजी और पुष्प प्रदर्शनी 2025 में हुई प्रतियोगिता में नगर निगम लखनऊ को पार्कों के सौंदर्यीकरण में पहला स्थान मिला।

Hemendra Tripathi
Published on: 10 Feb 2025 8:50 PM IST
Governor Anandiben Patel honored with running shield to Lucknow Municipal Corporation for forefront beautification of parks
X

Governor Anandiben Patel honored with running shield to Lucknow Municipal Corporation for forefront beautification of parks 

Lucknow News: लखनऊ नगर निगम की ओर से शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए अलग अलग इलाकों में स्थित पार्कों के सौंदर्यीकरण का काम तेजी से किया जा रहा है। सोमवार की राजभवन प्रांगण में आयोजित प्रादेशिक फल, शाकभाजी और पुष्प प्रदर्शनी 2025 में हुई प्रतियोगिता में नगर निगम लखनऊ को पार्कों के सौंदर्यीकरण में पहला स्थान मिला। जिसके चलते अपर नगर आयुक्त ललित कुमार को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने पुरस्कृत करते हुए सम्मानित किया। इस कार्यक्रम में लखनऊ महापौर सुषमा खर्कवाल भी मौजूद रहीं।

पार्कों के सौंदर्यीकरण करने में लखनऊ नगर निगम को मिला पहला स्थान

आपको बता दें कि राजभवन प्रांगण में पार्कों के सौंदर्यीकरण को लेकर एक प्रतियोगिता रखी गई थी। इस प्रतियोगिता में कई विभागों के पार्क शामिल थे, जिनमें नगर निगम, आवास विकास, लखनऊ विकास प्राधिकरण और अन्य विभागों के पार्क शामिल थे। बताया जाता है कि नगर निगम ने कुल 4 पार्कों में पहले स्थान, 4 पार्कों में दूसरे स्थान और 4 पार्कों में तीसरे स्थान को प्राप्त किया, जिसके बाद इस उपलब्धि के लिए राज्यपाल की ओर से नगर निगम लखनऊ को राज्य स्तर पर सम्मानित किया गया।

रनिंग शील्ड देकर किया राज्यपाल ने किया सम्मानित

नगर निगम लखनऊ को पहले स्थान के चलते प्रथम श्रेणी की रनिंग शील्ड अपर नगर आयुक्त ललित कुमार द्वारा राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की ओर से प्राप्त की गई। इसके साथ ही महुआ पार्क को अपनी श्रेणी में पहले स्थान पर रहने के लिए रनिंग शील्ड मिली, जो उद्यान अधीक्षक गंगा राम गौतम की ओर से प्राप्त की गई। महापौर ने कहा कि नगर निगम का यह पुरस्कार न केवल लखनऊ शहर की सुंदरता को बढ़ावा देने का प्रतीक है, बल्कि यह अन्य विभागों के लिए भी एक प्रेरणा का काम करेगा।

Hemendra Tripathi

Hemendra Tripathi

Lucknow Reporter

Next Story