×

Lucknow News: सीएमएस महानगर कैम्पस द्वारा ‘वार्षिक समारोह’ का भव्य आयोजन

Lucknow News: समारोह का शुभारम्भ सर्व-धर्म प्रार्थना से हुआ जिसने सभी के हृदयों को प्रभु प्रेम से भर दिया जबकि विश्व एकता प्रार्थना के माध्यम से छात्रों ने ‘सारे विश्व में शान्ति हो’ का जयघोष बड़े ही प्रभावशाली ढंग से किया।

Network
Newstrack Network
Published on: 22 Dec 2024 8:36 PM IST
Lucknow News ( Photo- Newstrack )
X

Lucknow News ( Photo- Newstrack )

Lucknow News: सिटी मोन्टेसरी स्कूल, महानगर कैम्पस द्वारा ‘वार्षिक समारोह’ का भव्य आयोजन सी.एम.एस. गोमती नगर एक्सटेंशन कैम्पस ऑडिटोरियम में किया गया। मुख्य अतिथि सतीश चन्द्र शर्मा, राज्यमंत्री, खाद्य एवं रसद तथा नागरिक आपूर्ति, उ.प्र., गेस्ट आफ आनर न्यूजट्रैक अपना भारत के प्रधान सम्पादक योगेश मिश्र ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का विधिवित् शुभारम्भ किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में मुख्य अतिथि सतीश चन्द्र शर्मा ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम बच्चों के चारित्रिक विकास एवं वैश्विक दृष्टिकोण के विकास में बहुत मददगार होते हैं। उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि बच्चों में प्रारम्भ सें ही एकता व शान्ति के विचारों का बीजारोपण करें।

इस अवसर पर सी.एम.एस. संस्थापिका-निदेशिका डा. भारती गाँधी ने मुख्य अतिथि व अन्य गणमान्य अतिथियों, शिक्षकों एवं अभिभावकों का हार्दिक स्वागत करते हुए कहा कि घर-परिवार व स्कूल के प्रेममय व आध्यात्मिक वातावरण में बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है। यही बच्चे आगे चलकर समाज के अच्छे नागरिक बनेंगे। इस भव्य समारोह में छात्रों की बहुमुखी प्रतिभा को देखकर अभिभावक गदगद हो गये। कार्यक्रम में भारी संख्या में उपस्थित अभिभावकों ने अपने नन्हें-मुन्हों की खूब हौसलाअफजाई की और बच्चों ने भी बड़े उत्साह से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

समारोह का शुभारम्भ सर्व-धर्म प्रार्थना से हुआ जिसने सभी के हृदयों को प्रभु प्रेम से भर दिया जबकि विश्व एकता प्रार्थना के माध्यम से छात्रों ने ‘सारे विश्व में शान्ति हो’ का जयघोष बड़े ही प्रभावशाली ढंग से किया। छात्रों द्वारा प्रस्तुत स्वागत गान, लोक नृत्य, लघु नाटिका, कव्वाली, समूह गान आदि विभिन्न शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रमों को सभी ने खूब सराहा, जिसके माध्यम से अनेकता में एकता, सहयोग व सौहार्द का संदेश प्रचारित-प्रसारित हुआ। छात्रों ने वर्ल्ड पार्लियामेन्ट की शानदार प्रस्तुति को भी दर्शकों की खूब सराहना मिली।

सी.एम.एस. महानगर कैम्पस की वरिष्ठ प्रधानाचार्या डा. कल्पना त्रिपाठी ने इस अवसर पर कहा कि बच्चों को अच्छा और स्मार्ट बनाने का विद्यालय का लक्ष्य अभिभावकों के सहयोग से ही पूरा हो सकता है। उन्होंने विद्यालय की विभिन्न गतिविधियों में अभिभावकों के सहयोग की प्रशंसा करते हुए कहा कि समारोह का उद्देश्य बच्चों को इस तरह का प्रशिक्षण देना है कि वे अपनी रचनात्मक ऊर्जा का सदुपयोग कर सामाजिक कर्तव्यों को पूरा करने हेतु सदैव तत्पर रहें।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story