×

Lucknow News : आशियाना कॉलोनी में मनाया गया भव्य प्रतिष्ठा द्वादशी कार्यक्रम

Lucknow News : प्रभु श्री राम मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ "प्रतिष्ठा द्वादशी" पर श्री जगदम्बेश्वर मन्दिर प्रांगण में सायं 4.30 बजे से श्री हनुमान चालीसा पाठ के साथ भजन संध्या का कार्यक्रम हुआ।

Network
Newstrack Network
Published on: 11 Jan 2025 6:34 PM IST
Lucknow News
X

आशियाना कॉलोनी में मनाया गया भव्य प्रतिष्ठा द्वादशी कार्यक्रम (Pic- Social Media)

Lucknow News : प्रभु श्री राम मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ "प्रतिष्ठा द्वादशी" के अवसर पर आशियाना रेजीडेंट्स एसोसिएशन के द्वारा श्री जगदम्बेश्वर मन्दिर प्रांगण सेक्टर "के" में सायं 4.30 बजे से श्री हनुमान चालीसा पाठ के साथ भजन संध्या का कार्यक्रम हुआ ।

कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के संस्कृति विभाग के सौजन्य से अन्तर्राष्ट्रीय भजन गायक दीपक त्रिपाठी एवं मुंबई की प्रतिष्ठित भजन गायिका मोहनी द्विवेदी एवं आशुतोष द्विवेदी, जिनका कल अयोध्या में श्रीराम मंदिर महोत्सव कार्यक्रम में भजन संध्या कार्यक्रम होना है, वह आज लखनऊ में उपस्थित होने के कारण इस कार्यक्रम में शामिल हुए व अपनी प्रस्तुति दी।

आशियाना कॉलोनी में मनाया गया भव्य प्रतिष्ठा द्वादशी कार्यक्रम (Pic- Social Media)

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महापौर सुषमा खर्कवाल रहीं। उन्होंने इस अवसर पर राम मंदिर निर्माण के संघर्ष को याद किया। आरती एवं भजन संध्या में सहभागिता की।आखिरी में भंडारा हुआ, जो देर रात तक चलता रहा। अध्यक्ष आर.के पाण्डेय ने लोगों का स्वागत किया। महासचिव अवधेश चंद अग्निहोत्री नें कार्यक्रम को भव्य बनानें के लिए निवासियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। आयोजन का संचालन अतुल टन्डन ने किया।

आशियाना कॉलोनी में मनाया गया भव्य प्रतिष्ठा द्वादशी कार्यक्रम (Pic- Social Media)

कार्यक्रम में शशि शर्मा, जसवीर सिंह, मनोज गुप्ता, सर्वेश मेहरोत्रा, अवनीश अग्रवाल, डी. के श्रीवास्तव, रमेश अग्रवाल, रवि श्रीवास्तव, कमल कुमार, जेपी पान्डे, शशि अग्निहोत्री, नूपुर टन्डन, शोभना श्रीवास्तव, वीना पान्डे, अर्चना भदौरिया सहित बडी संख्या में महिलाओं और गणमान्य लोगों नें भाग लिया।



Rajnish Verma

Rajnish Verma

Content Writer

वर्तमान में न्यूज ट्रैक के साथ सफर जारी है। बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की। मैने अपने पत्रकारिता सफर की शुरुआत इंडिया एलाइव मैगजीन के साथ की। इसके बाद अमृत प्रभात, कैनविज टाइम्स, श्री टाइम्स अखबार में कई साल अपनी सेवाएं दी। इसके बाद न्यूज टाइम्स वेब पोर्टल, पाक्षिक मैगजीन के साथ सफर जारी रहा। विद्या भारती प्रचार विभाग के लिए मीडिया कोआर्डीनेटर के रूप में लगभग तीन साल सेवाएं दीं। पत्रकारिता में लगभग 12 साल का अनुभव है। राजनीति, क्राइम, हेल्थ और समाज से जुड़े मुद्दों पर खास दिलचस्पी है।

Next Story