TRENDING TAGS :
Lucknow News: 'कूड़े के ढेर' पर खड़ा पूरा शहर, डंपिंग ग्राउंड की जगह सड़क किनारे कूड़ा गिरा रहे निगम के कर्मचारी
Lucknow Ground Report: लखनऊ के अधिक आबादी वाले इलाकों में सड़क किनारे लगे कूड़े के ढेर से न सिर्फ वातावरण दूषित हो रहा बल्कि लोगों के लिए बीमारी का खतरा भी बढ़ता हुआ नजर आ रहा है।
Lucknow Ground Report: स्वच्छता और ऐतिहासिक इमारतों के साथ साथ तेजी से हो रहे विकास कार्यों से देशभर में अपनी अलग पहचान बना चुका लखनऊ शहर एक बार फिर से कूड़े के ढेर पर खड़ा होना शुरू हो गया है। शहर के अलग अलग स्थानों पर कूड़े और कचरे के लग रहे अंबार से दूषित हो रहे वातावरण के साथ साथ शहर को साफ रखने का दावा करने वाले जिम्मेदार अफसरों की भी पोल खुलती हुई नजर आ रही है। शहर में बढ़ रही गंदगी को लेकर लोगों ने लखनऊ नगर निगम के काम पर सवाल तो खड़े ही किए साथ ही ऐसे मामलों पर लखनऊ मेयर की गंभीरता पर भी सवाल खड़े होना शुरू हो गए हैं।
मड़ियांव पुल के नीचे कूड़े से ढकी आधी सड़क, बगल में लगीं खाने पीने की दुकानें
लखनऊ के अधिक आबादी वाले इलाकों में सड़क किनारे लगे कूड़े के ढेर से न सिर्फ वातावरण दूषित हो रहा बल्कि लोगों के लिए बीमारी का खतरा भी बढ़ता हुआ नजर आ रहा है।
मड़ियांव इलाके के रहने वाले सामाजिक कार्यकर्ता ललितकांत पांडेय ने बताया कि मड़ियांव पुल के नीचे रेलवे लाइन की तरफ जाने वाले मार्ग पर सूखे और गीले कचरे का ढेर लगने के साथ ही सड़क पर कूड़ा बिखरा रहता है, जिससे वहां गुजरने वाले राहगीरों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इतना ही नहीं, जिस जगह पर कूड़ा जमा किया जा रहा है, उस स्थान के ठीक पास में खाने पीने की दुकानें सजी हुई हैं, जिससे लोगों में बीमारी फैलने का खतरा और अधिक बढ़ जाता है।
स्थानीय बोले - डंपिंग ग्राउंड की जगह सड़क पर कूड़ा डालते हैं नगर निगम के कर्मचारी
महानगर क्षेत्र स्थित डंपिंग ग्राउंड के बाहर भारी भरकम कूड़ा देखने को मिला। यहाँ स्थित डंपिंग ग्राउंड में नगर निगम द्वारा एकत्र हुए कूड़े की जगह अन्य वेस्ट सामान भरा हुआ मिला। वहीं, बाहर सड़क पर लगे कूड़े के ढेर की वजह से इलाके में भारी दुर्गंध फ़ैली हुई थी।
वहां के रहने वाले अजय कुमार ने बताया कि इलाके के डंपिंग ग्राउंड होने के बावजूद नगर निगम की गाड़ियां बाहर सड़क पर ही कूड़ा फेंक कर चली जाती हैं, यहां भी बीमारी का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है।
ताड़ीखाना में कूड़े से पट गई नई सड़क
सीतापुर रोड स्थित ताड़ीखाना के पास प्रियदर्शनी कॉलोनी में बनी एक नई नवेली सड़क को नगर निगम के कर्मचारियों के कूड़े से पट दिया। लिहाजा, अब उस सड़क पर न कोई वाहन निकल सकते हैं और न ही कोई राहगीर।
इसके साथ ही आपको बता दें कि लखनऊ के मड़ियांव, अलीगंज, जानकीपुरम, चौक, विकासनगर, महानगर समेत कई इलाकों में कूड़ा इकट्ठा करने के लिए डंपिंग ग्राउंड बनाए गए हैं।
बावजूद इसके निगम के कर्मचारी घरों व अन्य स्थानों से निकलने वाले कचरे को डंपिंग ग्राउंड के बाहर या सड़क किनारे किसी भी स्थान पर फेंक कर चले जाते हैं। ऐसे में अधिक समय तक एक स्थान पर कचरा जमा होने से इलाके में दुर्गंध फैलती है। लोगों ने ब