TRENDING TAGS :
Lucknow News: मैं ट्रेन में हूँ... मेरी तबियत खराब है', कहकर फोन हुआ बंद, 1 घंटे में सर्विलांस की मदद से श्रद्धालु मरीज तक पहुंची GRP लखनऊ की टीम
Lucknow News Today: किसी ट्रेन की बोगी में एक मरीज के होने की सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया। बताया जाता है कि मरीज से जब अंतिम बार फोन पर बात हुई तो उसने अस्वस्थ होने की बात कहते हुए फोन कट कर दिया, जिसके बाद से नंबर स्विच ऑफ जाने लगा।
Lucknow News Today GRP Lucknow Team Reached the Devout Patient With Help of Surveillance in 1 Hour ( Pic- Social- Media)
Lucknow News: मंगलवार देर रात चारबाग स्टेशन पर कड़ी किसी ट्रेन की बोगी में एक मरीज के होने की सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया। बताया जाता है कि मरीज से जब अंतिम बार फोन पर बात हुई तो उसने अस्वस्थ होने की बात कहते हुए फोन कट कर दिया, जिसके बाद से नंबर स्विच ऑफ जाने लगा। मामले की सूचना SP GRP लखनऊ को दी गई। SP जीआरपी के निर्देश पर देखते ही देखते चारबाग रेलवे स्टेशन का प्लेटफॉर्म-1 छावनी में तब्दील हो गया। हर एक जगह पर हो रही छानबीन के बाद GRP की क्राइम और सर्विलांस टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद वाशिंग लाइन में खड़ी बोगी में बैठे मरीज को खोज निकाला और बुजुर्ग मरीज को मौके ओर पहुंचे उनके परिजनों को सुपुर्द कर दिया।
ट्रेन से तीन धाम और 11 ज्योतिर्लिंग के दर्शन के लिए निकला था बुजुर्ग श्रद्धालु
मामले में जानकारी करने पर पता चला कि मुजफ्फरनगर निवासी बलवंत शर्मा नाम के बुजुर्ग 33 दिन के टूर पर दिल्ली से बीते 5 जनवरी को निकले थे। उनका ये टूर श्री शिव शंकर तीर्थ यात्रा नामक संस्था की ओर से ट्रेन के जरिए कराया जा रहा है। संस्था के मैनेजर दामोदर ने बताया कि इस टूर में 127 श्रद्धालुओं के लिए स्लीपर स्पेशल ट्रेन की बोगी बुक की गई थी। इस टूर में श्रद्धालु यात्रियों को तीन धाम, ग्यारह ज्योतिर्लिंग, गंगा सागर और अयोध्याधाम कि यात्रा कराई जानी थी।
अयोध्या में बिगड़ी तबियत, दर्शन कर बिना ही लौटे लखनऊ
मैनेजर दामोदर बताते हैं कि मंगलवार को सभी श्रद्धालुओं को अयोध्या में दर्शन करके प्रयागराज पहुंचना था। सभी बस से अयोध्याधाम के दर्शन के बाद लखनऊ होते हुए प्रयागराज संगम स्नान के लिए जाने वाले थे। उन्होंने बताया कि मुजफ्फरनगर निवासी बलवंत शर्मा का अयोध्या जाने के बाद मौसम और पानी के बदलाव की वजह से अचानक स्वास्थ्य गड़बड़ होने लगा, जिसके बाद वे बिना रामलला के दर्शन किए बस के माध्यम से लखनऊ आ गए। उन्होंने बताया कि रास्ते में ही इन्होंने अपने बेटे को फोन करके स्वास्थ्य गड़बड़ होने की जानकारी देते हुए लखनऊ आने को कह दिया था।
स्वास्थ्य गड़बड़ होने की जानकारी मिलते ही एक्टिव हुई GRP पुलिस
मरीज श्रद्धालु ने स्वास्थ्य खराब होने की जानकारी अपने भतीजे अक्षय को दी। अक्षय ने लखनऊ SP GRP से संपर्क करके मौके पर मरीज की स्थिति की देखरेख करने की गुहार लगाई। बताया जाता है कि अक्षय द्वारा सिर्फ मरीज के मोबाइल नंबर, नाम के साथ साथ सिर्फ चारबाग स्टेशन पर होने की जानकारी दी गयी थी। सूचना मिलते ही मामले को गंभीरता से लेते हुए लखनऊ जीआरपी के SP प्रशांत वर्मा ने तत्काल अपनी सर्विलांस, क्राइम और थाना GRP पुलिस को एक्टिव कर दिया। मरीज के दिए गए नंबर पर सम्पर्क किया गया तो फोन स्विच ऑफ जा रहा है। ऐसे में किसी घटना या अनहोनी के डर से पुलिस की अलग अलग टीमें चारबाग स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 पर जमा होकर इधर उधर बुजुर्ग की छानबीन करने लगी। टीम के अनुसार, बुजुर्ग का हुलिया और वेशभूषा की जानकारी न होने की वजह से उन्हें ढूंढने में काफी दिक्कतें हो रहीं थीं।
1 घंटे के भीतर ही लापता मरीज तक पहुंची पुलिस टीम, परिजनों को किया सुपुर्द
बुजुर्ग मरीज की छानबीन के लिए चारबाग रेलवे स्टेशन छावनी में तब्दील हो गया। मरीज का नंबर स्विच ऑफ जाने की वजह से चिंताएं बढ़ने लगी। GRP की क्राइम और सर्विलांस टीम ने तत्काल मरीज के मोबाइल नंबर को ट्रैक करना शुरू किया, जिसके बाद उनकी लोकेशन प्लेटफॉर्म संख्या 8/9 पर वाशिंग लाइन में मिली। जानकारी करने पर पता चला कि यात्रा वाली ट्रेन की बोगी लखनऊ के चारबाग स्टेशन पर प्लेटफॉर्म संख्या 8/9 पर वाशिंग लाइन में रुकी हुई थी। मौके पर पहुंची टीम से बुजुर्ग ने बताया कि वे शुगर BP के पेशेंट हैं। मौसम में बदलाव की वजह से उसे सांस लेने में दिक्कत हो रही थी और गले में दर्द था। वहीं, बात करते करते फोन ऑफ हो गया। कुछ समय बाद मौके ओर पहुंचे बुजुर्ग श्रद्धालु बलवंत शर्मा को मुजफ्फरनगर से आये उनके बेटे को सुपुर्द कर दिया गया।