TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Lucknow News : 'हमेशा छात्रहितों के लिए संघर्षशील रहे ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह 'ज्ञानू', पुण्यतिथि पर किया गया याद

Lucknow News : लखनऊ विश्वविद्यालय स्थित छात्रसंघ भवन में शुक्रवार 22 नवंबर को पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह 'ज्ञानू' की पुण्यतिथि मनाई गई।

Network
Newstrack Network
Published on: 22 Nov 2024 7:21 PM IST
Lucknow News : हमेशा छात्रहितों के लिए संघर्षशील रहे ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह ज्ञानू, पुण्यतिथि पर किया गया याद
X

Lucknow News : लखनऊ विश्वविद्यालय स्थित छात्रसंघ भवन में शुक्रवार 22 नवंबर को पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह 'ज्ञानू' की पुण्यतिथि मनाई गई। इस अवसर पर पूर्व छात्रसंघ पदाधिकारी /वरिष्ठ और वर्तमान छात्रों व शिक्षकों, कर्मचारियों व डिग्री कालेजों के छात्रों/शिक्षकों ने पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि दी और अपने विचार और संस्मरण साझा किए। बता दें कि ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह 'ज्ञानू' वर्ष 1990-91 में लखनऊ विश्वविद्यालय छात्रसंघ के उपाध्यक्ष रहे और शिक्षा ग्रहण करने के दौरान हबीबुल्लाह छात्रावास के अंतावासी रहे थे।

कार्यक्रम संचालक अंशू अवस्थी ने बताया कि स्व. ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह ज्ञानू लखनऊ विश्वविद्यालय छात्रसंघ के उपाध्यक्ष रहे और हमेशा छात्रहितों के लिए संघर्षशील रहे। आज विश्वविद्यालय ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह 'ज्ञानू' को उनकी 33वीं पुण्यतिथि पर लखनऊ विश्वविद्यालय एलुमनाई व हबीबुल्लाह छात्रावास एलुमनाई फाउंडेशन श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है और उनके द्वारा छात्रहितों के लिए गए कामों को याद कर रहा है और स्व. ज्ञानू के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करता है।

इस अवसर विश्वविद्यालय और महाविद्यालयों के छात्रसंघ पदाधिकारियों, शिक्षकों, कर्मचारियों, पुरातन/वर्तमान छात्रों एवं छात्र नेताओं ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि कर अपनी श्रद्धांजलि दी और अपने विचार रखे व वरिष्ठ छात्रों और उनके समकालीन साथियों ने अपने संस्मरण सुनाये और छात्रसंघ के महत्व पर बल दिया और छात्रसंघ चुनाव कराने को लेकर भी अपनी चिंता और प्रतिबद्धता दोहराई।

लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्रसंघ प्रांगण में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में पूर्व अध्यक्ष छात्रसंघ (1965), पूर्व मंत्री सत्यदेव त्रिपाठी ने छात्रसंघ के गौरवशाली इतिहास को बताते हुए नए छात्रों को प्रेरणा लेने के लिए कहा और अपने समय के संस्कारों को याद करते हुए उन्होंने छात्रसंघ के महत्वता के बारे में अवगत कराया। उन्होंने छात्रसंघ चुनाव के लिए अपना सहयोग देने का वादा किया।


शिया कालेज के छात्रसंघ अध्यक्ष (1957) रहे और विश्वद्यालय की छात्र राजनीति में सक्रिय रहे वरिष्ठ नेता अमीर हैदर चचा ने भी अपने अनुभव सुनाए। पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष नीरज जैन, मनोज तिवारी व उपाध्यक्ष अल्पना बाजपेई ने ज्ञानेंद्र सिंह 'ज्ञानू' के समय के छात्रहितों में किए गए आंदोलनों एवं कार्यों को विस्तार पूर्वक साझा किया और छात्रसंघ का देश की राजनीति में योगदान बताते हुए छात्रसंघ चुनाव पर जोर दिया।

पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष और पूर्व सदस्य विधान परिषद राजपाल कश्यप ने अपने संस्मरण और विश्वविद्यालय का उनकी राजनीति में योगदान पर प्रकाश डालते हुए राजनीति में माफियागिरी रोकने में छात्रसंघ राजनीति की महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में बताया।

कार्यक्रम के आयोजक लखनऊ विश्वविद्यालय के पूर्व महामंत्री अनिल सिंह बीरू ने अपने संस्मरणों को साझा किया। उन्होंने कहा कि करते हुए कहा कि लखनऊ विश्वविद्यालय परिवार का सदस्य होने के नाते हम सभी गौरवान्वित हैं कि यहां से पढ़े निकले छात्र हर एक क्षेत्र में अपना परचम लहरा रहे हैं और विश्वविद्यालय का नाम ऊंचा कर रहे हैं, यहां से पढ़े हुए व्यक्ति सामाजिक, राजनीतिक क्षेत्र में के हर एक क्षेत्र में नाम ऊंचा कर रहे हैं यहां से निकले हुए लोग राजनीति के सर्वोच्च पदों पर पहुंचे हैं और मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री के पदों को सुशोभित किया है।

छात्रसंघ समन्वयक प्रो. महेंद्र अग्निहोत्री, लूटा (Lucknow University Teacher Association) के अध्यक्ष प्रो. मनोज पांडेय ने भी अपने विचार रखे। अनिल सिंह बीरू ने कार्यक्रम में आए हुए वरिष्ठ छात्रों, पूर्व छात्रसंघ पदाधिकारियों, शिक्षकों, कर्मचारियों नेताओं, पुरातन छात्रों, वर्तमान छात्र नेताओं को हबीबुल्लाह एलुमनाई फाउंडेशन व छात्र संघ परिवार की तरफ से आभार व्यक्त किया और कृतज्ञता जाहिर की।


पुण्यतिथि कार्यक्रम के पश्चात लखनऊ विश्वविद्यालय छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष रहे स्व. अतुल कुमार अंजान व पूर्व जूला सुभाष मौर्य जी के निधन पर शोक व्यक्त किया गया और उनकी आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा गया। अतुल कुमार अंजान के द्वारा राष्ट्रीय राजनीतिक फलक अपनी गहरी छाप और उनके देशहित में किए कार्यों को याद किया गया और उनकी वैचारिक प्रतिबद्धता से प्रेरणा ली गई।

पुण्यतिथि के अलावा लखनऊ विश्वविद्यालय छात्रसंघ के अध्यक्ष एवं देश के वरिष्ठ कम्युनिस्ट नेता स्व. अतुल अंजान एवं विश्वविद्यालय छात्रसंघ के जूनियर लाइब्रियन (जू.ला.) रहे स्व. सुभाष मौर्य के निधन पर श्रद्धांजलि दी गई और 2 मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। कार्यक्रम का आयोजन पूर्व महामंत्री ल.वि.वि. छात्रसंघ अनिल सिंह बीरू ने किया और संचालन वरिष्ठ छात्रनेता एवं प्रदेश प्रवक्ता कांग्रेस अंशू अवस्थी ने किया। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापित कर छात्रसंघ समन्वयक प्रो. महेंद्र अग्निहोत्री ने किया।

इस अवसर पर पूर्व अंतावासी विजय सिंह, राजेंद्र प्रताप सिंह बच्चू दादा, पूर्व छात्र नेता रमेश सिंह, उपेंद्र सिंह, प्रदीप शुक्ला, अशोक सिंह मामा, पूर्व उपाध्यक्ष अल्पना बाजपेई, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष विद्यान्त रोहित आनंद, पूर्व छात्र नेता, पूर्व बाल आयोग अध्यक्ष अनीता अग्रवाल, एडवोकेट जेपी सिंह, एडवोकेट जुगल किशोर पांडे, वरिष्ठ पत्रकार शिव सिंह, एडवोकेट गिरेंद्र पाल, पूर्व जू.ला. राजेश विद्यार्थी, प्रदीप सिंह बब्बू, पूर्व संयुक्त मंत्री योगेश तिवारी सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।



\
Rajnish Verma

Rajnish Verma

Content Writer

वर्तमान में न्यूज ट्रैक के साथ सफर जारी है। बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की। मैने अपने पत्रकारिता सफर की शुरुआत इंडिया एलाइव मैगजीन के साथ की। इसके बाद अमृत प्रभात, कैनविज टाइम्स, श्री टाइम्स अखबार में कई साल अपनी सेवाएं दी। इसके बाद न्यूज टाइम्स वेब पोर्टल, पाक्षिक मैगजीन के साथ सफर जारी रहा। विद्या भारती प्रचार विभाग के लिए मीडिया कोआर्डीनेटर के रूप में लगभग तीन साल सेवाएं दीं। पत्रकारिता में लगभग 12 साल का अनुभव है। राजनीति, क्राइम, हेल्थ और समाज से जुड़े मुद्दों पर खास दिलचस्पी है।

Next Story