TRENDING TAGS :
हनुमान जन्मोत्सव पर हनुमान सेतु मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़, दर्शन के लिए लगीं लंबी कतारें, सुरक्षा के कड़े इंतजाम
Lucknow News: सुरक्षा के नजरिये से हनुमान सेतु मंदिर के बाहर पुलिसकर्मियों की तैनाती भी की गई है।
Hanuman Jayanti Lucknow: 12 अप्रैल यानी आज शनिवार को भगवान हनुमान के जन्मोत्सव के मौके पर लखनऊ के हनुमान मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। सुबह से मंदिर के भीतर और बाहर भक्तों की लंबी लंबी कतारें लगी हुई हैं। मंदिर प्रशासन ने महिला व पुरुष भक्तों के लिए अलग-अलग लाइनें बनाकर रखी है, जिससे भक्तों को भगवान महावीर के दर्शन करने में कोई असुविधा न हो। हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर पूरे हनुमान सेतु को फूल मालाओं और रंगबिरंगी रोशनी से सजाया गया है। इसके साथ ही सुरक्षा के नजरिये से हनुमान सेतु मंदिर के बाहर पुलिसकर्मियों की तैनाती भी की गई है।
मंदिर के बाहर पुलिस बल तैनात, CCTV कैमरों से हो रही निगरानी
हनुमान जन्मोत्सव के चलते मंदिर में भारी भीड़ होने की आशंका के चलते सुबह से ही पुलिसकर्मियों की तैनाती कर दी गई थी। सुरक्षा के नजरिये से मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं के साथ किसी भी प्रकार की अनहोनी न हो, मंदिर में ज्यादा भीड़ के चलते किसी भक्त को कोई दिक्कत न हो, इसके लिए मंदिर प्रशासन व पुलिस प्रशासन संयुक्त रूप से मंदिर परिसर के भीतर व बाहर हर संदिग्ध गतिविधि पर नजर बनाए हुए है। इसके साथ ही ज्यादा भीड़ के बीच चोरी जैसी घटनाएं भी सामने आती हैं, इसके लिए मंदिर प्रशासन परिसर में लगे CCTV कैमरों की मदद से सभी पर नजर बनाए हुए है।
शाम को होगा भजन संध्या व सुंदरकांड के पाठ का आयोजन
बताया जाता है कि हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर बीते 10 अप्रैल को श्रीरामचरितमानस के अखंड पाठ का आयोजन किया गया था। जिसके बाद 11 अप्रैल को हवन व पूजा के साथ पाठ करते हुए समापन किया गया। इसी बीच अब 12 अप्रैल यानी हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर आज शाम भजन संध्या और सुंदरकांड पाठ का विशेष आयोजन होगा। इस कार्यक्रम में स्थानीय कलाकार के साथ साथ भजन गायक भक्तिमय माहौल में अपनी प्रस्तुतियां देंगे। आज हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर सुबह 10 बजे से ही श्री हनुमान जी का विशेष अभिषेक हुआ। इसके साथ पूजन, आरती के बाद भोग-प्रसाद वितरण का कार्यक्रम सुबह से चल रहा है।