×

Lucknow News: 'अय्याशी करने के लिए एक ही दिन में लूट लिए 5 मोबाइल फोन', हजरतगंज पुलिस ने 2 लुटेरे दोस्तों को किया गिरफ्तार

Lucknow News Today: पुलिस टीम ने बताया कि गिरफ्तार हुए दोनों लुटेरे लखनऊ के चौक इलाके में फेरी वाला बनकर किराए के मकान में रहते थे।

Hemendra Tripathi
Published on: 24 Jan 2025 3:23 PM IST
Lucknow News Today Hazratganj Police Arrested Two Mobile Phone Robber Friends
X

Lucknow News Today Hazratganj Police Arrested Two Mobile Phone Robber Friends

Lucknow News in Hindi: लखनऊ की हजरतगंज थाना पुलिस ने अलग अलग इलाकों में मोबाइल लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले एहतशाम और सलमान कुरैशी नाम के 2 शातिर लुटेरे दोस्तों को शुक्रवार को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार हुए दोनों दोस्तों ने एक ही दिन में 5 मोबाइल लूट की घटनाओं को अंजाम दिया था। गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्तों के कब्जे से पुलिस ने 2 मोबाइल और बिना नंबर की एक नई स्कूटी बरामद की है।

अय्याशी करने के लिए मोबाइल लूट की वारदातों को देते थे अंजाम

अभियुक्तों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस की ओर से हुई पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे लूटे हुए मोबाइल को राह चलते लोगों को बेच देते थे, फिर उससे मिलने वाले पैसों को आपस में बांटकर अपने शौक पूरे करते और इधर उधर खर्च करके अय्याशी करते थे। थाना प्रभारी हजरतगंज ने बताया कि गिरफ्तार हुए लुटेरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है और साथ ही इनके पुराने आपराधिक इतिहास की जानकारी भी जुताई जा रही है।

चौक इलाके में फेरी वाले बनकर किराये पर रहते थे लुटेरे

पुलिस टीम ने बताया कि गिरफ्तार हुए दोनों लुटेरे लखनऊ के चौक इलाके में फेरी वाला बनकर किराए के मकान में रहते थे। पूछताछ में पता चला है कि हज़रतगंज में बीते 2 जनवरी को प्रियंका अपार्टमेंट के पास से दोनों ने युवक से मोबाइल लूटा था और कुछ देर बाद बैकुंठ धाम रोड पर ओवरब्रिज के पास युवती से मोबाइल फ़ोन लूट की वारदात को अंजाम दिया था। इसके साथ ही पता चला है कि दोनों लुटेरे दोस्तों ने लूट की घटनाओं को अंजाम देने के लिए एक नई स्कूटी भी खरीदी थी, जिससे शहर भर में घूम घूमकर लूट की वारदात को अंजाम देते थे। अभियुक्तों की गिरफ्तारी के दौरान बिना नंबर प्लेट के लूट में शामिल स्कूटी बरामद हुई है।



Admin 2

Admin 2

Next Story