TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Lucknow News: कई हेल्थ एटीएम होंगे स्थानांतरित, 23 नए क्षेत्र भी चिन्हित

Lucknow News: कुछ एटीएम ऐसी जगहों पर लगाए गए हैं, जहां लोगों का आना जाना बहुत कम होता है। अब इन एटीएम को उस स्थान से हटाकर दूसरी जगह पर शिफ्ट किया जाएगा।

Abhishek Mishra
Published on: 21 Oct 2024 3:00 PM IST
Lucknow News: कई हेल्थ एटीएम होंगे स्थानांतरित, 23 नए क्षेत्र भी चिन्हित
X

Lucknow News: राजधानी में लगे सौ हेल्थ एटीएम में से कई को स्थानांतरित किया जाएगा। इन्हें ऐसे स्थान पर शिफ्ट करने की तैयारी है, जहां लोगों का आवागमन अधिक है। एटीएम का उपयोग कम होने के चलते यह कदम उठाया गया है। इसके अलावा शहर के 23 नए क्षेत्रों में हेल्थ एटीएम लगाने की योजना बनाई गई है। एटीएम लगाने के लिए स्थान चिह्नित कर लिए गए हैं।

दूसरी जगह शिफ्ट होंगे हेल्थ एटीएम

शहर के कई इलाकों में लगाए गए हेल्थ एटीएम का उपयोग काफी कम हो रहा है। ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि अधिकारियों द्वारा बिना किसी सर्वे के मनमाने ढंग से कई हेल्थ एटीएम स्थापित कर दिए गए थे। कुछ एटीएम ऐसी जगहों पर लगाए गए हैं, जहां लोगों का आना जाना बहुत कम होता है। अब इन एटीएम को उस स्थान से हटाकर दूसरी जगह पर शिफ्ट किया जाएगा।

इन जगहों पर लगेंगे नए हेल्थ एटीएम

लखनऊ के नए इलाकों में हेल्थ एटीएम लगाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। कमिश्नर डॉ. रोशन जैकब के निर्देशानुसार हेल्थ एटीएम लगाने के लिए राजधानी के 23 मोहल्लों में नए स्थानों को चुन लिया गया है। जानकारी के मुताबिक निकाय निदेशालय, जनेश्वर मिश्र पार्क गेट नंबर 7, राम मनोहर लोहिया पार्क, चारबाग स्टेशन के सामने, बोटैनिकल गार्डन, बीबीडी यूनिवर्सिटी, आईजीपी, केजीएमयू केनिकट, काशीराम कॉलोनी भरवारा, नादरगंज, नगराम, शकुंतला मिश्रा यूनिवर्सिटी, कृष्णा नगर केसरी खेड़ा, कल्ली पश्चिम, टेढ़ी पुलिया और खुर्रम नगर में हेल्थ एटीएम लगाए जाएंगे। इसके अलावा हजरतगंज मल्टीलेवल पार्किंग के पास, लौलाई, बापू भवन, जवाहर भवन इंदिरा भवन के पास, गोमती नगर विस्तार, जानकीपुरम विस्तार, आवास विकास कार्यालय वृंदावन तथा इंटीग्रल हॉस्पिटल के निकट भी एटीएम स्थापित होंगे।

ये हेल्थ एटीएम होंगे शिफ्ट

कानपुर रोड एलडीए कॉलोनी स्थित लोक बंधु अस्पताल में लगा हेल्थ एटीएम अब ओपीडी के सामने शिफ्ट किया जाएगा। हजरतगंज स्थित केडी सिंह बाबू स्टेडियम के पास लगे हेल्थ एटीएम को संचालित करने का समय बदल जाएगा। क्योंकि यहां सुबह शाम लोग आते हैं। अब उनके हिसाब से सूबह का समय निर्धारित होगा। लखनऊ विकास प्राधिकरण में लगे हेल्थ एटीएम का भी स्थान बदला जाएगा।




\
Abhishek Mishra

Abhishek Mishra

Correspondent

मेरा नाम अभिषेक मिश्रा है। मैं लखनऊ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएट हूं। मैंने हिंदुस्तान हिंदी अखबार में एक साल तक कंटेंट क्रिएशन के लिए इंटर्नशिप की है। इसके साथ मैं ब्लॉगर नेटवर्किंग साइट पर भी ब्लॉग्स लिखता हूं।

Next Story