TRENDING TAGS :
Doctors Protest: लोहिया अस्पताल में घंटों इलाज का इंतज़ार करते रहे मरीज, हड़ताल से बाधित हुई चिकित्सा सेवाएं
Doctors Protest: चिकित्सक लगातार आरोपियों के लिए फांसी की सजा और डॉक्टर्स की सुरक्षा के लिए सेंट्रल प्रोटेक्शन एक्ट की मांग उठा रहे हैं।
Doctors Protest: पश्चिम बंगाल में हुई रेप और डॉक्टर की जघन्य हत्या के आक्रोश में राजधानी के चिकित्सकों ने हड़ताल का एलान कर दिया है। नतीजतन, शुक्रवार को लोहिया अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचे मरीजों को डॉक्टर से मिलने के लिए घंटों इंतज़ार करना पड़ा। बस्ती, गोंडा, बहराइच समेत प्रदेश के अन्य जिलों से पहुंचे मरीजों को इलाज में काफी मशक्क्त करनी पड़ी। वहीँ, अधिकाँश चिकित्सकों के हड़ताल पर होने के कारण ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सकों पर भी मरीजों का दबाव बढ़ गया।
मरीजों ने न्यूज़ट्रैक से बताई आपबीती
उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थ नगर जिले में बसे बिसर कोठी सरोजनी नगर से अपनी माँ अकालमती को इलाज के लिए लेकर आए कृष्णा गुप्ता ने कहा कि रात करीब 12 बजे घर से अपनी पत्नी को साथ लेकर मां के इलाज के लिए आए थे। उन्हें न्यूरो के साथ ही फालिश की दिक्कत है। सुबह काउंटर खुलने पर टोकन लिया है तब से लेकर अब तक डॉक्टर का इंतज़ार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि तक़रीब 5 घंटे हो चुके हैं तब से बारी आने का इंतज़ार चल रहा है। वहीं, लखनऊ के इंद्रा नगर से न्यूरोलॉजी विभाग में अपने पैरों का इलाज कराने के लिए पहुंचे जयराम कनौजिया ने कहा कि सुबह 8:30 बजे अस्पातल आ गए थे तब से लेकर अब तक बारी आने का इंतज़ार कर रहे हैं।
बहराइच जनपद के जरवल रोड से अपनी भाभी सबीहा खातून की कमर का इलाज कराने लोहिया संस्थान पहुंचे सज्जाद ने कहा कि सुबह 4 बजे घर से निकले थे, 6 बजे अस्पताल पहुँच गए। अब बारी आने का इंतज़ार कर रहे हैं। बस्ती जिले से अपनी माँ के लीवर में दिक्कत का इलाज कराने पहुंचे राजकुमार प्रताप सिंह ने कहा कि कई घंटों से नंबर आने का इंतज़ार है। अब पता नहीं कितनी देर बाद नंबर आएगा और इलाज मिलेगा। अपने पेट के ऑपरेशन के बाद इलाज के अस्पताल आए गोंडा के तेज प्रताप सिंह भी घंटों इंतज़ार करते करते परेशान हो गए।
इसलिए हड़ताल पर हैं डॉक्टर
आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल के कोलकाता में एक चिकित्सा इंटर्न की रेप के बाद जघन्य हत्या कर दी गई। इस पूरी वारदात को दबाने के लिए अस्पताल प्रशासन ने कहा कि मृतका ने सुसाइड किया है। वहीं, पीड़िता के लिए न्याय की मांग कर रहे डॉक्टर्स पर भी रात के अँधेरे में हमला किया गया। इसी के विरोध में चिकित्सक हड़ताल कर रहे हैं। वह लगातार आरोपियों के लिए फांसी की सजा और डॉक्टर्स की सुरक्षा के लिए सेंट्रल प्रोटेक्शन एक्ट की मांग उठा रहे हैं।