TRENDING TAGS :
Lucknow News: AKTU में हीटिंग वेंटिलेशन एयर कंडिशनिंग कार्यशाला: पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर 100 छात्र हुए चयनित
राजधानी के डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय अपने छात्रों को इंडस्ट्री की मांग के अनुसार तैयार कर रहा है
Lucknow News: राजधानी के डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय ने अपने छात्रों को इंडस्ट्री की मांग के मुताबिक तैयार करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। विश्वविद्यालय द्वारा छात्रों को रोजगार और स्वरोजगार के अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट विभाग ने स्कोरटेक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से सोमवार से हीटिंग वेंटिलेशन एयर कंडिशनिंग पर तीन दिवसीय निशुल्क कार्यशाला का आयोजन किया है।
कार्यशाला में बीटेक एमई के छात्र होंगे लाभान्वित
यह कार्यशाला बीटेक एमई के तृतीय और चतुर्थ वर्ष के छात्र और पास आउट छात्रों के लिए आयोजित की जा रही है। जहां पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर कार्यशाला में भाग लेने के लिए पहले 100 छात्रों का चयन किया गया है। कार्यशाला के पहले दिन अधिष्ठाता ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट प्रोफेसर नीलम श्रीवास्तव ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि यह कोर ब्रांच इंजीनियरिंग छात्रों के लिए एक बेहतरीन अवसर है, जो उनके भविष्य को उज्जवल बनाएगा। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय ऐसे कई कार्यक्रमों और कोर्सों का आयोजन कर रहा है, ताकि छात्रों को रोजगार प्राप्त करने में कोई कठिनाई न हो।
HVAC क्षेत्र में रोजगार और कौशल के अवसर
कंपनी के प्रोजेक्ट डायरेक्टर वीर भटनागर ने छात्रों को HVAC क्षेत्र के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने इस क्षेत्र में रोजगार के अवसर, जरूरी स्किल, डिजाइनिंग के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यशाला में छात्रों को HVAC, एसी वेंटिलेशन प्लान लेआउट, चिल्ड वाटर स्कीमेटिक लेआउट, साइकोमेट्रिक चार्ट, हीट लोड कैलकुलेशन जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विशेषज्ञ जानकारी दी जाएगी।
प्रैक्टिकल अनुभव और प्रमाणपत्र प्राप्त करने का मौका
इस तीन दिवसीय कार्यशाला का प्रत्येक दिन छह घंटे का होगा, जिससे छात्रों को प्रैक्टिकल अनुभव प्राप्त होगा। कार्यशाला के दौरान छात्रों को साइट विजिट का भी अवसर मिलेगा, जहां वे इस क्षेत्र के व्यावहारिक ज्ञान को समझ सकेंगे। कार्यशाला के सफल समापन पर सभी छात्रों को प्रमाणपत्र प्रदान किया जाएगा। इस कार्यक्रम का संचालन प्रतिभा शुक्ला ने किया तो वहीं इस मौके पर कंपनी की जीएम रेनु सक्सेना, अमन शुक्ला, हरीश चंद्रा, शिशिर द्विवेदी सहित अन्य लोग और छात्र-छात्राएं भी उपस्थित थे।