TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Lucknow News: शहर में भारी बिजली कटौती जारी, कई इलाकों में रातभर गुल रही बत्ती

Lucknow News: लखनऊ के कई इलाकों में लोग भारी बिजली कटौती से परेशान हैं। शहर के चौक, तहसीनगंज, डालीगंज, हसनगंज, बालागंज, नक्खास, रकाबगंज, राजाजीपुरम, सादतगंज, गढ़ी कनौरा, मवैया और चंदरनगर जैसे इलाकों में बिजली कटौती की समस्या से लोगों का बुरा हाल हो गया है। जिससे लोगों को गर्मी में दिक्कत हो रही है।

Abhishek Mishra
Published on: 3 Jun 2024 1:30 PM IST
Lucknow News: शहर में भारी बिजली कटौती जारी, कई इलाकों में रातभर गुल रही बत्ती
X

Lucknow News: राजधानी में लोगों को गर्मी से राहत मिलती नहीं दिख रही है। गर्म लू के चलते लोगों का घर से बाहर निकलना तक दूभर हो गया है। इसी बीच शहर के कई इलाकों में भारी बिजली कटौती से लोग परेशान हैं। कुछ क्षेत्रों में तो रात भर बिजली नहीं मिल रही है। जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

कई इलाकों में भारी बिजली कटौती जारी

लखनऊ के कई इलाकों में लोग भारी बिजली कटौती से परेशान हैं। शहर के चौक, तहसीनगंज, डालीगंज, हसनगंज, बालागंज, नक्खास, रकाबगंज, राजाजीपुरम, सादतगंज, गढ़ी कनौरा, मवैया और चंदरनगर जैसे इलाकों में बिजली कटौती की समस्या से लोगों का बुरा हाल हो गया है। जिससे लोगों को गर्मी में दिक्कत हो रही है। एसी, कूलर, पंखे तो छोड़िए लाइट तक नहीं जल रही है। इसके अलावा कई क्षेत्रों में रात भर लाइट नहीं आ रही है। राजधानी के तिलकनगर, आलमनगर, बाबूगंज, सराय माले खा और पीली कॉलोनी में रात भर बत्ती गुल रही।

कम वोल्टेज से भी परेशान लोग

बिजली कटौती की समस्या के साथ ही कुछ जगहों पर लोग कम वोल्टेज से परेशान हैं। शहर के शास्त्रीनगर, एलडीए कॉलोनी, आलमबाग, कनौसी, कृष्णा नगर, ठाकुरगंज, दुबग्गा, सूर्यनगर, आरडीएसओ कॉलोनी और पारा जैसे इलाकों में बिजली तो आ रही है। लेकिन कम वोल्टेज के कारण लोग परेशान हैं। लोग फ्रिज और एसी जैसे उपकरण चलाने में असमर्थ हैं। जिससे उन्हें भीषण गर्मी से बचने का कोई रास्ता नहीं दिख रहा है।

गर्मी से लोग बेहाल

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के साथ पूरे प्रदेश में गर्मी से लोगों का बुरा हाल है। आसमान से आग बरस रही है। चिलचिलाती धूप में लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। गर्म हवाओं और लू के थपेड़ों से बचना मुश्किल होता जा रहा है। मौसम विभाग की माने तो आगामी दिनों में लखनऊ का पारा 48 डिग्री तक पहुंच सकता है।





\
Abhishek Mishra

Abhishek Mishra

Correspondent

मेरा नाम अभिषेक मिश्रा है। मैं लखनऊ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएट हूं। मैंने हिंदुस्तान हिंदी अखबार में एक साल तक कंटेंट क्रिएशन के लिए इंटर्नशिप की है। इसके साथ मैं ब्लॉगर नेटवर्किंग साइट पर भी ब्लॉग्स लिखता हूं।

Next Story