TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

समस्याएं अनेक, नंबर सिर्फ एक: दीपावली पर मुस्तैद हैं यूपी-112 की 6200 PRV और 34 हजार से अधिक जवान

Lucknow News: प्रदेश के नागरिकों को किसी भी आपात स्थिति में सहायता पहुंचाने के लिए यूपी-112 की 6200 से अधिक PRV लगातार शहरों, कस्बों, गांवों, सार्वजनिक स्थानों पर तैनात हैं।

Network
Newstrack Network
Published on: 31 Oct 2024 2:34 PM IST
UP-112 is ready on Diwali
X

दीपावली पर मुस्तैद हैं यूपी-112: Photo- Social Media

Lucknow News: दीपावली के पवन पर्व पर प्रदेश के हर नागरिक के चेहरे पर मुस्कान कायम रहे इसके लिए प्रदेश पुलिस की आपात सेवा यूपी-112 पूरी तरह मुस्तैद है। प्रदेश के नागरिकों को किसी भी आपात स्थिति में सहायता पहुंचाने के लिए यूपी-112 की 6200 से अधिक PRV लगातार शहरों, कस्बों, गांवों, सार्वजनिक स्थानों पर तैनात हैं।

112 की मदद का दायरा बढ़ा है

यूपी-112 आपात स्थिति में सिर्फ पुलिस सहायता ही नहीं बल्कि आग लगने, दुर्घटना होने, प्राकृतिक आपदा में भी नागरिकों को सहायता पहुंचाती है। विभिन्न सरकारी एजेंसियों जैसे फायर, मेडिकल, SDRF, 1090 आदि से एकीकरण के बाद 112 की मदद का दायरा भी काफी बढ़ा है।

नागरिकों की समस्याओं को सुनने के लिए तैनात हैं 800 से अधिक संवाद अधिकारी

त्योहार के इस मौके पर नागरिकों को जल्द से जल्द सहायता मिल सके इसके लिए 800 से अधिक संवाद अधिकारियों को तैनात किया गया है, जो हर एक कॉल को गंभीरता से सुनकर तत्काल सहायता पहुंचाने में मदद कर रही हैं। आग लगने, जलने, दुर्घटना या किसी अन्य इमरजेंसी में 112 की मदद कोई भी ले सकता है।

प्रत्येक कॉल पर तत्काल सहायता पहुंचे- नीरा रावत

अपर पुलिस महानिदेशक यूपी-112 श्रीमती नीरा रावत ने बताया कि त्यौहार के मौके पर सामान्य दिनों से अधिक कॉल आती है। प्रत्येक कॉल पर तत्काल सहायता पहुंचे इसके लिए पिछले कई दिनों से कार्य चल रहा था। मुख्यालय में तैनात समस्त अधिकारी लगातार पर्यवेक्षण का कार्य कर रहे हैं।



\
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story