TRENDING TAGS :
Lucknow News: मौत बनकर आई तेज रफ्तार टाटा सूमो, खुले में सो रहे 4 लोगों को रौंदकर पेड़ से टकराई, दो ने दमतोड़ा
Lucknow News स्थानीय लोगों का कहना है कि टाटा सूमो का टायर फटने से ये गाड़ी अनियंत्रित हुई और इतना बड़ा हादसा हो गया। पुलिस का कहना है कि घायलों के स्वस्थ होने के बाद उनसे बातचीत कड़ते हुए पूरी जानकारी ली जाएगी।
Lucknow News (Image From Social Media)
Lucknow News: लखनऊ में सुनसान सड़कों पे रफ्तार भर रहे वाहनों की ओर से कई बार बड़े बड़े हादसों को दावत दे दी जाती है, जिसका खामयाजा सड़क किनारे या डिवाइडर पर सो रहे लोगों को भुगतना पड़ता है। ऐसा ही कुछ मंगलवार व बुधवार की मध्य रात्रि देखने को मिला, जहां हसनगंज थाना क्षेत्र के नदवा जाने वाले मार्ग पर तेज रफ्तार सूमो कार से एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। बताया जाता है कि हादसे के दौरान कार डिवाइडर पर सो रहे 4 लोग गंभीर रूप से घायल भी हो गए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां दो ने दमतोड़ दिया है।
डिवाइडर पर सो रहे लोगों पर चढ़ी सूमो कार, गंभीर रूप से हुए घायल
ये हादसा हसनगंज थाना क्षेत्र में नदवा जाने वाले मार्ग पर हुआ, जहां मध्य रात्रि करीब 1:30 बजे सुनसान सड़क पर आ रही तेज रफ्तार टाटा सूमो कार अचानक अनियंत्रित होकर चौड़े डिवाइडर पर चढ़ते वहां सो रहे लोगों को रौंदते हुए पेड़ से टकरा गई। इसी दौरान डिवाइडर पर सो रहे 4 लोग इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा इतना भयावह था कि आसपास चीखपुकार मच गई। आनन फानन में आसपास मौजूद लोग दौड़े चले आए। नदवा कॉलेज के कई छात्रों की भीड़ में मौके ओर जमा होने लगी।
पुलिस ने घायलों को पहुंचाया अस्पताल, इलाज के दौरान 2 की हुई मौत
आनन फानन में इस पूरी घटना की सूचना स्थानीय पुलिस और डायल 112 को दी गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस टीमों ने घटनास्थल का जायजा लेते हुए तत्काल ही एम्बुलेंस बुलवाकर घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां बुधवार सुबह इलाज के दौरान 2 लोगों की मौत हो गई और 2 की स्थिति अभी गंभीर बनी हुई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि टाटा सूमो का टायर फटने से ये गाड़ी अनियंत्रित हुई और इतना बड़ा हादसा हो गया। वहीं, पुलिस का कहना है कि घायलों के स्वस्थ होने के बाद उनसे बातचीत करते हुए पूरी जानकारी ली जाएगी। टाटा सूमो को कब्जे में ले लिया गया है।
सूमो चालक हुआ फरार, CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस
हसनगंज इंस्पेक्टर डीके सिंह ने इस मामले पर आगे की जानकारी देते हुए बताया कि घटनास्थल के आसपास लगे CCTV फुटेज की जांच की जा रही है और साथ ही टाटा सूमो गाड़ी के नंबर से उसके चालक की पहचान की जा रही है। हादसे वक्त आरोपी चालक नशे में था या नहीं, इसका पता भी लगाया जा रहा है। आरोपी ड्राइवर घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया, जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इंस्पेक्टर का कहना है कि इलाज के दौरान मरने वालों की अभी पहचान नहीं हो सकी है।