Lucknow News: स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान से हिंदू महासभा आक्रोशित, हजरतगंज थाने में की शिकायत

Lucknow News: सपा के वरिष्ठ नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के सनातन धर्म के खिलाफ लगातार दिए जा रहे बयानों से नाराज अखिल भारत हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं ने हजरतगंज थाने पर जमकर नारेबाजी की।

Shishumanjali kharwar
Published on: 14 Nov 2023 11:36 AM GMT
lucknow news
X

स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ हिंदू महासभा ने दिया शिकायत पत्र (आशुतोष त्रिपाठी)

Lucknow News: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के सनातन धर्म के खिलाफ लगातार दिए जा रहे बयानों से नाराज अखिल भारत हिंदू महासभा के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने हजरतगंज थाने पर जमकर नारेबाजी की। साथ ही कार्यकर्ताओं ने स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ थाने में लिखित शिकायत भी दी। इस दौरान अखिल भारत हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव के खिलाफ भी नारे लगाए गए। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म और उसके हिंदू देवी-देवताओं का अपमान करने के आरोप में स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।

अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी ने कहा कि सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य लगातार हिंदू धर्म के खिलाफ गलत बयानबाजी कर रहे हैं। उनकी मांग है कि उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए और एनएसए लगाया जाए। उन्होंने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से ऐसे नेता को पार्टी से बाहर करने की भी मांग की है।

उन्होंने कहा कि अगर उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो कार्यकर्ता अखिलेश यादव के बंगले का घेराव करेंगे। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार करने की भी मांग की है। हजरतगंज पुलिस के मुताबिक संगठन की शिकायत मिली है। साक्ष्य और शिकायत के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

उल्लेखनीय है कि सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने एक्स पर पोस्ट शेयर कर मां लक्ष्मी को लेकर विवादित बयान दिया है। उन्होंने एक्स पर लिखा था कि पूरे विश्व के हर धर्म, जाति, नस्ल, रंग और देश में पैदा होने वाले बच्चे के दो हाथ होते हैं। दो पैर, दो कान, दो आंखें, दो छेद वाली नाक, एक ही सिर, पेट और पीठ, चार हाथ, आठ हाथ, दस हाथ, बीस हाथ और एक हजार हाथ वाला बच्चा आज तक पैदा नहीं हुआ तो चार हाथों से लक्ष्मी कैसे उत्पन्न हो सकती हैं? यदि आप देवी लक्ष्मी की पूजा करना चाहते हैं तो अपनी पत्नी की पूजा करें और उनका सम्मान करें जो सच्चे अर्थों में देवी हैं क्योंकि वह आपके परिवार के पालन-पोषण, सुख-समृद्धि, भोजन और देखभाल की जिम्मेदारी बड़ी निष्ठा से निभाती हैं।

Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story