TRENDING TAGS :
Valentine's Day 2025: मोहब्बत के नाम पर फैलाई अश्लीलता, तो लाठी करेगी बात
Valentine's Day 2025: महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी ख़ुद लाठी लेकर निकले और हजरतगंज स्थित फूल की दुकान पर पहुँच कर युवाओं को वैलेंटाइन डे न मनाने की चेतावनी दी।
Hindu Mahasabha workers (Photo: Newstrack.com)
Valentine's Day 2025: राजधानी लखनऊ में वैलेंटाइन डे पर अलग ही नजारा देखने को मिला। भारतीय हिंदू महासभा के कार्यकर्ता वैलेंटाइन डे के दिन लठ पूजन दिवस मनाते दिखे । हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं के साथ महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी ख़ुद लाठी लेकर निकले और हजरतगंज स्थित फूल की दुकान पर पहुँच कर युवाओं को वैलेंटाइन डे न मनाने की चेतावनी दी। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मोहब्बत के नाम पर अश्लीलता फैलाने वाले सचेत हो जायें। क्योंकि हिंदू महासभा ऐसे मनचलों का अच्छे से इलाज करेगी।
शिशिर चतुर्वेदी ने कहा कि हर साल की तरह इस साल भी हम लोग वैलेंटाइन डे पर अश्लीलता रोकने के लिए निकले हैं। हम ऐसे लोगों की तलाश में है जो स्कूल और कोचिंग जाने वाली बच्चियों को छेड़ते हैं। ऐसे लोगों के लिए अपनी लट्ठ तैयार करके निकले हैं।
मोहब्बत के नाम पर युवक-युवतियों पार्कों में फैला रहे अश्लीलता
शिविर ने कहा कि लखनऊ की पार्कों का आज माहौल बेहद खराब हो गया है। मोहब्बत के नाम पर युवक-युवतियों पार्कों में अश्लीलता फैलाते हुए नजर आते हैं। अधिकतर पार्क अश्लीलता का अड्डा बन चुके हैं। परिवार के साथ पार्कों में जाना मुश्किल हो गया है । छोटे बच्चों के साथ, परिवार के साथ पार्क में जाओ तो शर्मिंदगी महसूस होती है। हमारी मांग है कि एन्टी रोमियो स्क्वाड को सरकार दोबारा एक्टिव करे। जिससे अश्लीलता फैलाने वाले लोगों के मन कानून का डर आए और ऐसी हरकतों से बाज आयें।