×

Lucknow News: यूपी में अलर्ट, HMPV वायरस' को लेकर एयरपोर्ट पर शुरू हो गई स्क्रीनिंग

Lucknow HMPV Virus News: ह्यूमन मेटान्यूमो वायरस यानी HMPV वायरल को लेकर देश में 3 नए मामले सामने आने के बाद उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट है।

Hemendra Tripathi
Published on: 8 Jan 2025 10:33 AM IST
hmpv virus    (social media)
X

hmpv virus (social media)

HMPV Virus News: ह्यूमन मेटान्यूमो वायरस यानी HMPV वायरल को लेकर देश में 3 नए मामले सामने आने के बाद उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट है। हालांकि इसे लेकर कोई आधिकारिक चेतावनी अभी जारी नहीं की गई है। लेकिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक में HMPV वायरल को लेकर प्रदेशवासियों को अलर्ट किया तो पूरा प्रशासनिक तंत्र अलर्ट मोड में आ गया है। इसी के साथ स्वास्थ्य विभाग की टीमें अलर्ट मोड पर आ गई हैं। CM योगी की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक के बाद वाराणसी एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग की व्यवस्था की गई है। अन्य एयरपोर्ट्स पर भी स्क्रीनिंग की तैयारी की जा रही है।

बुजुर्गों और बच्चों को लेकर खास सतर्कता

सीएम योगी के निर्देश के बाद प्रदेश के सभी सरकारी अस्पतालों में बुजुर्गों, बच्चों और गंभीर बीमारी से ग्रसित लोगों की स्वास्थ्य सुरक्षा के दृष्टि से विशेष सतर्कता बरती जानी शुरू हो गई है। ठंड के इस मौसम में खांसी और श्वास से जुड़े मरीजों की संख्या में काफी बढ़ोतरी होती है। लिहाजा, प्रदेश का स्वास्थ्य विभाग पूरी गंभीरता के साथ अलर्ट हो गया है।

वाराणसी के एयरपोर्ट पर विशेष तौर पर शुरू हुई स्क्रीनिंग

कर्नाटक और गुजरात में एचएमपीवी संक्रमित पाए जाने के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने सतर्कता बढ़ा दी है। जिसके चलते वाराणसी एयरपोर्ट पर विशेष स्क्रीनिंग की व्यवस्था की गई है। बताया जाता है कि वाराणसी से बेंगलुरु और अहमदाबाद के लिए सीधी उड़ाने संचालित होती हैं, जिस कारण से लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर विशेष तौर पर स्क्रीनिंग की व्यवस्था शुरू कर दी गई है।

गठित हुईं टीमें, डिप्टी सीएम बोले - ' निपटने को सरकार तैयार'

उत्तर प्रदेश में ह्यूमन मेटान्यूमो वायरस यानी HMPV वायरल को लेकर CM योगी की बैठक के बाद स्वास्थ्य विभाग की ओर से टीमों का गठन कर दिया गया है। हालांकि, विस्तृत गाइडलाइन का इंतजार किया जा रहा है। डिप्टी CM ब्रजेश पाठक ने कहा कि सरकार एचएमपीवी के प्रति पूरी तरह सतर्क है और वायरस से जुड़ी किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश सरकार एचएमपीवी को लेकर सतर्कता के साथ आगे बढ़ रही हैं। किसी तरह की पैनिक जैसी स्थिति नहीं है।



Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story