×

Lucknow News: झंडेवाला पार्क आशियाना में धूमधाम से मना होली मिलन समारोह

Lucknow News:लखनऊ के सेक्टर एम स्थिति झंडेवाला पार्क में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया।

Newstrack          -         Network
Published on: 23 March 2025 3:52 PM IST
Lucknow News
X

Lucknow News

Lucknow News: राजधानी के आषियाना इलाके के सेक्टर एम के झंडवाला पार्क में रविवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में महापौर सुषमा खर्कवाल ने शिरकत की। समारोह में सभी ने एक-दूसरे को गुलाल लगाया और गुजिया का आनंद लिया।

समारोह को संबोधित करते हुए महापौर सुषमा खर्कवाल ने कहा कि आषियाना सेक्टर एम में विकास के सभी कार्य समय पर किये जायेंगे। यहां रहने वाले लोगों को किसी भी तरह की कोई समस्या नहीं होगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भी यह निर्देष है कि जनता की समस्याओं का तुरंत समाधान किया जाएगा।


सेक्टर सचिव जे पी पांडे द्वारा प्रायोजित, आशियाना रेजीडेंट्स एसोसिएशन के तत्वावधान में होली मिलन समारोह हुआ। समारोह में एसोसिएशन के अध्यक्ष आर के पांडेय एवं सेक्टर सचिव जे पी पांडेय नें पुष्पगुच्छ तथा शशि अग्निहोत्री संग शैल पांडेय ने शाल उढा कर महापौर का सम्मान किया ।

महासचिव ए सी अग्निहोत्री ने मोमेंटो देकर उनका स्वागत किया। पार्षद कौशलेंद्र द्विवेदी, पार्षद प्रतिनिधि विमल तिवारी एवं पार्षद प्रतिनिधि कमलेश सिंह, विधायक प्रतिनिधि अखिलेश सिंह का भी माला पहनाकर सम्मान किया गया । राज्य सांस्कृतिक विभाग की टीम नें होली नृत्य की कई प्रस्तुतियां दी। समारोह में आर के भाटिया, ए के बाजपेई, रंजीत सिंह, कुमकुम निगम, रेनू श्रीवास्तव, मीना त्रिपाठी सहित बडी संख्या में महिलाओं एवं गणमान्य लोगों ने शोभा बढ़ाई।

Sonali kesarwani

Sonali kesarwani

Content Writer

Content Writer

Next Story