TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Lucknow University: सम्मान समारोह का हुआ आयोजन, इन शिक्षकों को मिला पुरस्कार

Lucknow University: सम्मान समारोह में हिन्दी एवं आधुनिक भारतीय भाषा विभाग के प्रो. पवन अग्रवाल, प्रो. श्रुति और प्राणिशास्त्र विभाग की डॉ. आकांक्षा शर्मा को 2022-23 एक्लेम अवार्ड देकर सम्मानित किया गया।

Abhishek Mishra
Published on: 14 Sept 2024 6:00 PM IST
Lucknow University: सम्मान समारोह का हुआ आयोजन, इन शिक्षकों को मिला पुरस्कार
X

Lucknow University: लखनऊ विश्वविद्यालय के मालवीय सभागार में शनिवार को दीक्षांत सप्ताह के अंतर्गत सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। जिसमें शिक्षकों को सम्मानित किया गया। कुलपति ने शिक्षकों को प्रतिष्ठित एक्लेम, प्रोत्साहन और उद्दीपन पुरस्कार देकर सम्मनित किया।

तीन शिक्षकों को एक्लेम अवार्ड

सम्मान समारोह में हिन्दी एवं आधुनिक भारतीय भाषा विभाग के प्रो. पवन अग्रवाल, प्रो. श्रुति और प्राणिशास्त्र विभाग की डॉ. आकांक्षा शर्मा को 2022-23 एक्लेम अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। यहां नौ शिक्षकों को प्रोत्साहन पुरस्कार दिया गया। इनमें प्रथम श्रेणी में दो शिक्षक भौतिक विज्ञान के डॉ. पुनीत कुमार और रसायन विज्ञान विभाग के डॉ. नीरज कुमार मिश्रा हैं। द्वितीय श्रेणी में वनस्पति विज्ञान की डॉ. सुषमा मिश्रा, डॉ. आदित्य आभा सिंह, डॉ. विकास कुमार, डॉ. प्रदीप कुमार, डॉ. सुरभि खरवार, सांख्यिकी से डॉ. शांभवी मिश्रा, प्राणिशास्त्र से डॉ. राजेश कुमार खरवार, भौतिक विज्ञान से डॉ. पुनीत कुमार और गणित एवं खगोलशास्त्र से डॉ. अलका मिश्रा का नाम शामिल है।

43 शिक्षकों और 38 शोधार्थियों को सम्मान

कार्यक्रम में 43 शिक्षकों और 38 शोधार्थियों को उद्दीपन पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इनमें प्राणिशास्त्र के डॉ. मनोज कुमार, डॉ. शैली मलिक, डॉ. आकांक्षा शर्मा, डॉ. मोनीषा बनर्जी, डॉ. गीतांजलि मिश्रा और वनस्पति की डॉ. गौरी सक्सेना, डॉ. एमआई अंसारी, डॉ. सुषमा मिश्रा, डॉ. प्रदीप कुमार, डॉ. नेहा साहू, डॉ. विकास कुमार, डॉ. अलका कुमारी का नाम है। इसी तरह जैव रसायन से डॉ. सिद्धार्थ कुमार मिश्रा, डॉ. मीनल गर्ग, भौतिकशास्त्र की डॉ. रोली वर्मा, डॉ. पुनीत कुमार, डॉ. एनके पांडेय, डॉ. अमर सिंह, डॉ. आंचल श्रीवास्तव, डॉ. लीना सिन्हा, डॉ. सीआर गौतम, डॉ. विवेक सिंह, डॉ. एसपी सिंह, डॉ. अमृतांशु शुक्ला, सांख्यिकी से डॉ. शशि भूषण, फार्मा से डॉ. प्रनेश कुमार, रसायन विज्ञान से डॉ. संगीता श्रीवास्तव, डॉ. सुनील कुमार राय और शिक्षाशास्त्र से डॉ. किरण लता डंगवाल, डॉ. रीना अग्रवाल को सम्मानित किया गया। आईएमएस के डॉ. मनीष कुमार द्विवेदी, डॉ. विजय अमृत राज, वाणिज्य से डॉ. ऋषिकांत, डॉ. आकृति जायसवाल, एप्लाइड इकोनॉमिक्स से डॉ. नागेंद्र कुमार मौर्या, डॉ. करूणा शंकर मौर्या, अर्थशास्त्र से डॉ. रोली मिश्रा, एप्लाइड साइंस एंड ह्यूमैनिटीज से डॉ. रचना पाठक, डॉ. खुशबू वर्मा, समाजशास्त्र से डॉ. सरोज धल और मैनेजमेंट स्टडीज से डॉ. रितु नारंग को भी पुरस्कृत किया गया। इन शिक्षकों को सीड मनी के तौर पर 20 हजार रूपये दिए गए।



\
Abhishek Mishra

Abhishek Mishra

Correspondent

मेरा नाम अभिषेक मिश्रा है। मैं लखनऊ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएट हूं। मैंने हिंदुस्तान हिंदी अखबार में एक साल तक कंटेंट क्रिएशन के लिए इंटर्नशिप की है। इसके साथ मैं ब्लॉगर नेटवर्किंग साइट पर भी ब्लॉग्स लिखता हूं।

Next Story