×

Lucknow News: सामाजिक समरसता गतिविधि की ओर से ग्राम नैयामऊ में होली मिलन समारोह में रामभक्त कारसेवकों का सम्मान

Lucknow News: आक्रांताओं से संघर्ष करने का काम अनुसूचित समाज ने किया: वीरेन्द्र सिंह, हिन्दू समाज कारसेवकों का सदैव ऋणी रहेगा: बैजनाथ रावत

Newstrack          -         Network
Published on: 30 March 2025 8:03 PM IST
Lucknow News
X

Lucknow News (Image From Social Media)

Lucknow News: सामाजिक समरसता गतिविधि की ओर से ग्राम नैयामऊ में आयोजित होली मिलन समारोह में रामभक्त कारसेवकों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद के क्षेत्र संगठन मंत्री गजेंद्र सिंह, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्र प्रचार प्रमुख सुभाष, अनुसूचित जाति जनजाति आयोग के अध्यक्ष बैजनाथ रावत, भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अवनीश त्यागी की गरिमामयी उपस्थिति रही।

इस कार्यक्रम मे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक व संयुक्त क्षेत्र (उत्तर प्रदेश व उत्तराखण्ड) के समग्र ग्राम विकास प्रमुख वीरेन्द्र सिंह ने 1990 की कारसेवा में शामिल 25 रामभक्त कारसेवकों को स्मृति चिन्ह व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।


इस अवसर पर बोलते हुए अनुसूचित जाति जन जाति आयोग के अध्यक्ष बैजनाथ रावत ने कहा कि कारसेवकों का हिंदू समाज सदैव ऋणी रहेगा। आज कारसेवकों व उनके परिजनों को सम्मानित कर यहां उपस्थित सभी लोग खुद सम्मानित हो रहे हैं। इस आयोजन के लिए हम भाईलाल यादव का हम विशेष आभार जताते हैं। हम लोगों ने संगठन में साथ—साथ काम किया है। इस क्षेत्र से हम अनेक वर्षों से जुड़े हुए हैं। राम मंदिर आंदोलन के दौरान हम लोग इसी रास्ते से जाते थे।


राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्र समग्र ग्राम विकास प्रमुख वीरेंद्र सिंह ने कहा कि मुगल आक्रांताओं से पग पग पर संघर्ष करने का काम अनुसूचित समाज के बंधुओं ने किया। भगवान श्री राम, महाराणा प्रताप, छत्रपति शिवाजी और महाराजा सुहेलदेव के साथ युद्ध में इस समाज ने साथ दिया। फिर भी इस समाज को आज जो सम्मान मिलना चाहिए वह नहीं मिल रहा है। इसलिए अनुसूचित समाज के बंधुओं को समता व सम्मान मिलना चाहिए।

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अवनीश त्यागी ने कहा कि भगवान श्री राम का जीवन सामाजिक समरसता का सबसे श्रेष्ठ उदाहरण है। उन्होंने सब समाज को गले लगाया। अवनीश त्यागी ने कहा कि वर्तमान की केन्द्र व प्रदेश सरकार समाज के अंतिम व्यक्ति के उत्थान के लिए कार्य कर रही है। समरसता से जुड़े स्थलों का विकास भी प्राथमिकता के साथ हमारी सरकार करा रही है।

सामाजिक समरसता गतिविधि के प्रान्तीय कार्यकारिणी के सदस्य बृजनन्दन राजू ने कहा कि सामाजिक समरसता से ही भारत समर्थ बनेगा। जाति के आधार पर किसी के साथ भेदभाव नहीं होना चाहिए। समाज से भेदभाव को दूर करने व समाज में समरसता के निर्माण के लिए सामाजिक समरसता गतिविधि कार्य कर रही है।

बिरहा पर झूमे स्रोता,खेली फूलों की होली

लोक गायक आशीष यादव ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारम्भ देवी गीत व समापन रामलला के गीतों से किया। कार्यक्रम में लोक गायक आशीष यादव ने अपनी टीम के साथ एक के बाद एक होली गीत व बिरहा गाया। सभी स्रोता बिरहा व होली के गीतों पर झूम उठे। अंत में सभी लोगों ने जमकर फूलों की होली खेली। कार्यक्रम के संयोजक अभिषेक यादव व राकेश तिवारी ने अतिथियों को रामलला का चित्र व माल्यार्पण कर स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन राकेश तिवारी एडवोकेट ने किया।

इन कारसेवकों का हुआ सम्मान

इस अवसर पर भाईलाल यादव, एडवोकेट सुरेंद्र बहादुर सिंह, शिव प्रताप सिंह,रामदेव नाई,राम सुचित बढ़ई,जगन्नाथ यादव,महेन्द्र सिंह व राम प्रकाश प्रजापति समेत 25 कारसेवकों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में पूर्व विभाग कार्यवाह ध्रुव नारायण यादव, अभाविप के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य ऋषभ गुप्ता, भाजपा के जिला महामंत्री अशोक कसौधन, जिला उपाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह, जिला मंत्री शिव गोविंद पांडे,भाजपा के मण्डल अध्यक्ष राकेश तिवारी,डा.उदयराज राजपूत व डा. पवन सिंह प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story