×

Lucknow News: IT मेट्रो स्टेशन के नीचे गिफ्ट शॉप में लगी भीषण आग, 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पाया गया काबू, लाखों का माल जलकर हुआ खाक

Lucknow News: सूचना मिलते ही मौके ओर पहुंची दमकल की 4 गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हुई हैं। इस भीषण आग में दुकान का लाखों का सामान जलकर खाक हो गया है...

Hemendra Tripathi
Published on: 21 March 2025 10:02 AM (Updated on: 21 March 2025 10:55 AM)
X

Lucknow News: लखनऊ के IT मेट्रो स्टेशन के नीचे लिफ्ट के पास बनी एक गिफ्ट व टॉय शॉप में शुक्रवार दोपहर भीषण आग लग गई। अचानक दुकान से आग की लपटों को उठता देखकर आसपास से गुजर रहे लोगों में अफरा तफरी मच गई। सूचना मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस टीम और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। आग के विकराल रूप को देखकर आनन फानन में दमकल कर्मियों दमकल 4 गाड़ियों की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया। 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।

शार्ट सर्किट से लगी आग, शॉप में मौजूद थे 2 लोग

शॉप मालिक मोहित गर्ग ने बताया कि शुक्रवार दोपहर अचानक MSB गिरी। दुकान में उस वक्त उनके साथ एक कर्मचारी मौजूद था। मौके पर जाकर देखा तो MSB से चिंगारी उठना शुरू हो गई, जिससे दुकान में आग लग गई। उन्होंने बताया कि उनकी दुकान में गिफ्ट के साथ साथ बच्चों के महँगे खिलौने और स्टेशनरी का सामान भरा था। चिंगारी धीरे धीरे आग में तब्दील हो गई और देखते ही देखते पूरी दुकान में आग लग गई। आनन फानन में इसकी सूचना उन्होंने पुलिस और दमकल विभाग को दी।

1 घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद पाया गया काबू, लाखों का माल जलकर हुआ खाक

दुकान मालिक ने बताया कि सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने हौज लाइन बिछाकर आग पर काबू पाना शुरू किया। आग के भीषण रूप को देखकर 4 दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची। करीब 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। उन्होंने बताया कि इस भीषण आग में दुकान में रखे महँगे खिलौने और गिफ्ट जल गए, जिससे उनका लाखों का नुकसान हुआ है। ये आग शार्ट सर्किट से लगी है। हालांकि, इस आग की घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।

Admin 2

Admin 2

Next Story