TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Lucknow News: एनएचएम कार्यालय जाने से रोके गए सैकड़ों सीएचओ, पुलिस से हुई झड़प

Lucknow News: पुलिस द्वारा दोनों तरफ रास्ता रोकने और सैकड़ों सीएचओ होने से चारबाग, केकेसी इलाके का यातायात भी प्रभावित हुआ है।

Abhishek Mishra
Published on: 28 Aug 2024 12:03 PM IST (Updated on: 28 Aug 2024 12:17 PM IST)
X

एनएचएम कार्यालय जाने से रोके गए सैकड़ों सीएचओ   (photo: social media )

Lucknow News: अटेंडेंस मैनेजमेंट सिस्टम (एएमएस) में बदलाव और स्थायी नौकरी समेत अन्य मांगों के समर्थन में एनएचएम कार्यालय जा रहे सीएचओ की पुलिस से झड़प हो गई। केकेसी दीनदयाल पार्क और मोहन होटल की ओर से रोके जाने पर आक्रोशित सीएचओ की पुलिस से धक्का-मुक्की भी हुई, जिसमें पुलिस वालों के नेम प्लेट, बिल्ला और सीएचओ के एप्रिन, बैग सड़क पर गिर गए। पुलिस द्वारा दोनों तरफ रास्ता रोकने और सैकड़ों सीएचओ होने से चारबाग, केकेसी इलाके का यातायात भी प्रभावित हुआ है।

आज प्रस्तावित था प्रदर्शन

संयुक्त एनएचएम संघ से संबद्ध कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर एसोसिएशन के पूर्व प्रस्तावित आंदोलन के तहत चारबाग एपी सेन रोड स्थित एनएचएम मुख्यालय का घेराव और अनिश्चितकालीन धरना का कार्यक्रम बुधवार से शुरू होना था। 21 अगस्त से अभी तक सीएचओ प्रदेश के 12 हजार जन आरोग्य मंदिर (पीएचसी और हेल्थ सेंटर) पर काली पट्टी बांधकर ऑनलाइन काम बंद किए हुए थे।


भीगते हुए लखनऊ पहुंचे सीएचओ

संघ के प्रदेश महामंत्री योगेश उपाध्याय और सीएचओ एसो. के अध्यक्ष हिमालय कुमार ने बताया कि इसी क्रम में बुधवार को पूरे प्रदेश से बारिश में भीगते हुए सीएचओ आंदोलन के लिए पहुंचे, लेकिन पुलिस और पीएसी के जवान पहले से एनएचएम मुख्यालय जाने वाले मार्ग के दोनों छोर पर महिला व पुरुष सीएचओ को रोकने लगे। आंदोलन से रोके जाने पर सीएचओ भड़क गए। सीएचओ जबरन जाने लगे और पुलिस से झड़प, धक्का मुक्की होने लगी, जिसमें कई पुलिस वालों के नेम प्लेट, बिल्ला और सीएचओ के एप्रिन आदि सामान सड़क पर गिर गया।


हजरतगंज एसीपी अरविंद वर्मा सीएचओ से कहते रहे कि वह सभी आलमबाग गीतापल्ली ईको गार्डेन पार्क जाएं, लेकिन वह सब वहीं डटे हैं। हिमालय का कहना है कि हम लोगों को शांतिपूर्ण तरीके से बिना यातायात बाधित किए एनएचएम मुख्यालय पर प्रदर्शन और मिशन निदेशक का घेराव करना था, लेकिन पुलिस अफसरों ने जानबूझकर अंदर जाने से रोका। इसी बात पर झड़प और धक्का मुक्की हुई। जब तक मांगें नहीं पूरी होंगी। वह सब सीएचओ डटे रहेंगे।





\
Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story