TRENDING TAGS :
Lucknow News: 'गर्भवती पत्नी को जमीन पर पटका... बेहोश होते ही घोंट दिया चला', लखनऊ में महिला की हत्या कर फरार हुआ कातिल पति
Lucknow News: मृतका के परिजनों का कहना है कि आरोपी संदीप गौतम की शादी बीते साल 2024 में 10 मार्च को मीरा गौतम से हुई थी। शादी के कुछ दिनों बाद से ही संदीप और मीरा के बीच दहेज के लिए विवाद शुरू हो गया था।
Lucknow News
Lucknow News: राजधानी लखनऊ में शुक्रवार देर शाम दहेज हत्या से जुड़ा एक बड़ा मामला सामने आया। जहाँ दहेज को लेकर लंबे समय से चल रहे विवाद के बाद पति ने अपनी 6 माह की गर्भवती पत्नी का गला घोंटकर उसकी हत्या करते हुए एक रिश्ते का अंत कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही मृतका की सास ने इस मामले की जानकारी पुलिस और मृतका के परिजनों को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मुकदमा दर्ज करते हुए घटना को अंजाम देकर फरार हुए आरोपी पति की तलाश में जुट गई है।
घटना को अंजाम देकर फरार हुआ पति, सास ने भागते हुए देखा
ये पूरा मामला लखनऊ के बंथारा इलाके के मवई पड़ियाना का है। जहां ग्राम प्रधान सीमा रानी के बेटे संदीप गौतम की हरदोई जिले के संडीला थाना क्षेत्र के रामपुरवा की रहने वाली मीरा से हुई थी। बताया जाता है कि शुक्रवार शाम ग्राम प्रधान सीमा रानी अपने पति राम प्रकाश के साथ किसी काम के सिलसिले में सरोजनी नगर के गौरी बाजार गई थीं। काम खत्म करके जब वो घर वापस लौटी तो उन्हें देखते ही उनका बेटा संदीप गौतम पत्नी की हत्या करके घर से भाग निकला।
सीमा रानी किसी अनहोनी की आशंका जताकर घर के भीतर गईं तो बहु का शव पड़ा देखा, जिसके बाद इन घटना की जानकारी उन्होंने बहु के परिजनों और पुलिस को दी।
1 साल पहले हुआ था विवाद, शादी के बाद से ही दहेज को लेकर होती थी मारपीट
मृतका के परिजनों का कहना है कि आरोपी संदीप गौतम की शादी बीते साल 2024 में 10 मार्च को मीरा गौतम से हुई थी। शादी के कुछ दिनों बाद से ही संदीप और मीरा के बीच दहेज के लिए विवाद शुरू हो गया था। अक्सर दोनों के बीच मारपीट भी होती थी। घटना के समय यानी शुक्रवार शाम पति पत्नी घर पर अकेले थे। बताया जाता है कि दहेज को लेकर हुए विवाद में आरोपी संदीप ने पहले पत्नी मीरा को जमीन पर पटका और जब वह बेहोश हो गई तो उसके गले में दुपट्टा कसकर उसकी बेरहमी से हत्या करके फरार हो गया। परिजनों ने बताया कि संदीप की पहली पत्नी झगड़े के चलते संदीप को छोड़कर चली गयी थी।