TRENDING TAGS :
Lucknow Crime: कार शो रूम के GM ने लगाई फांसी, पत्नी ने गुडंबा थाने में मालिकों के खिलाफ कराई FIR
Lucknow Crime: लखनऊ में हुंडई कार शोरूम के जीएम ने फांसी लगा ली है।
Lucknow Crime: लखनऊ में बीआर हॉन्डा कार शो रूम के GM ने गुरुवार को फांसी लगाकर जान दे दी। फांसी लगाने के पहले मृतक ने अपने एक पड़ोसी को मैसेज भेज दिया। इसके बाद पड़ोसी को जानकारी हुई तो उसने पत्नी को सूचना दी। हालांकि, जब तक वह मौके पर पहुंचती तब तक पति की मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं, पत्नी ने शो रूम के दो मालिकों के खिलाफ प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है।
सीतापुर में थे जीएम
जानकारी के अनुसार मृतक विजय सिंह बिष्ट (28) सीतापुर जनपद के खैराबाद में बीआर ह्युंडई कार शो रूम में जनरल मैनेजर थे। उनकी पत्नी सरिता और बेटे विद्युत, बेटी वंशिका हैं। गुरुवार को उनकी पत्नी अपने किसी काम से घर से बाहर गई हुई थी। जबकि दोनों बच्चे घर से स्कूल गए हुए थे। घटना के दौरान घर में सिर्फ विजय ही थे। इस बीच उन्होंने पड़ोसी को मैसेज किया और खुद फांसी के फंदे पर लटक कर जान दे दी। पड़ोसी ने फोन कर उनकी पत्नी को सूचित किया। पत्नी जब तक घर पहुंची तब तक जीएम की मौत हो गई। घर पहुंचने पर पत्नी को दरवाजा अंदर से बंद मिला। इस बीच पत्नी सरिता जोर जोर से रोने लगी। आवाज सुनकर पड़ोसी भी वहां एकत्र हो गए। लोगों ने किसी तरह दरवाजा तोड़ा जिसके बाद उनके शव को नीचे उतारा गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। साथ ही मामले की तफ्तीश में जुट गई है।
गैरकानूनी काम का दबाव, वरना जेल भेजने की धमकी
पत्नी सरिता ने गुडंबा थाने में शो रूम के मालिक सुमित अग्रवाल, सुरेश अग्रवाल समेत दो अन्य लोगों के खिलाफ तहरीर दी। पत्नी का आरोप है कि यह लोग पति विजय को बुरी तरह से मानसिक प्रताड़ना देते थे। अक्सर गैरकानूनी काम करने का दबाव भी बनाते थे। जब पति यह करने से मना करते तो उनके खिलाफ झूठी FIR कराने तो कभी जेल भेजने और नौकरी खा लेने की धमकी दी जाती थी। पति यह बात घर में बताते थे। पत्नी ने कहा कि उनके पति कई बार जॉब छोड़ने का मन भी बनाते थे। आरोप है कि इसी प्रताड़ना से तंग आकर उन्होंने आत्महत्या कर जीवन लीला समाप्त कर ली। फिलहाल गुडंबा पुलिस अब पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है।