×

IAS Prathmesh Kumar: कौन हैं आईएएस प्रथमेश कुमार, जो बने इन्वेस्ट यूपी के सीईओ

IAS Prathmesh Kumar: प्रथमेश कुमार वर्तमान में लखनऊ विकास प्राधिकरण के वीसी और इन्वेस्ट यूपी में एसीईओ के पद पर कार्यरत हैं। अब उन्हें इन्वेस्ट यूपी के सीईओ अतिरिक्त प्रभार भी सौंप दिया गया है।

Shishumanjali kharwar
Published on: 22 March 2025 10:10 AM IST (Updated on: 22 March 2025 10:32 AM IST)
IAS Prathamesh Kumar
X

IAS Prathamesh Kumar

IAS Prathmesh Kumar: भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों में वरिष्ठ आईएएस अभिषेक प्रकाश के सस्पेंड होने के बाद इन्वेस्ट यूपी का सीईओ पद रिक्त हो गया था। जिसकी जिम्मेदार शासन ने 2016 बैच के आईएएस अधिकारी प्रथमेश कुमार को सौंप दी है। प्रथमेश कुमार वर्तमान में लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) के वीसी और इन्वेस्ट यूपी में एसीईओ के पद पर कार्यरत हैं।

अब उन्हें इन्वेस्ट यूपी के सीईओ अतिरिक्त प्रभार भी सौंप दिया गया है। उल्लेखनीय है कि आईएएस अभिषेक प्रकाश पर एसएईएल सोलर पी6 प्राइवेट लिमिटेड कंपनी से पांच फीसदी कमीशन मांगने का आरोप लगा है। कंपनी के प्रतिनिधि की शिकायत पर सरकार ने जांच करायी और फिर आईएएस अभिषेक प्रकाश को निलंबित कर दिया गया।

सौर ऊर्जा के कलपुर्जे बनाने के संयंत्र लगाने के लिए सात हजार करोड़ रुप्ए का निवेश होना था। जिसके लिए आईएएस अभिषेक प्रकाश ने पांच प्रतिशत कमीशन यानी 350 करोड़ रुपए की मांग की थी। वहीं इस मामले में अब अभिषेक प्रकाश के खिलाफ विभागीय जांच के साथ विजिलेंस जांच भी होगी।

कौन हैं आईएएस प्रथमेश कुमार

प्रथमेश कुमार यूपी कैडर के साल 2016 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। चंडीगढ़ के रहने वाले प्रथमेश कुमार का जन्म चार अगस्त 1992 को हुआ था। उन्होंने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग से बीटेक की पढ़ाई पूरी की। इसके बाद प्रथमेश कुमार ने सिविल सर्विस की तैयार की शुरू की। मेहनत और लगन के बल पर उन्होंने सफलता हासिल की और आईएएस अधिकारी बन गये।

साल 2017 में ट्रेनिंग पूरी करने के बाद उन्हें आगरा में असिस्टेंट मजिस्ट्रेट के पद पर तैनाती मिली। इसके बाद साल 2018 में वह गोरखपुर के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट बने और फिर साल 2020 में उन्हें अयोध्या के मुख्य विकास अधिकारी बनाया गया था। इसके बाद आईएएस प्रथमेश कुमार साल 2021 में विशेष सचिव मुख्यमंत्री बनाये गये। फिर उन्हें एसीईओ इन्वेस्ट यूपी का जिम्मा सौंपा गया। साल 2024 में प्रथमेश कुमार लखनऊ विकास प्राधिकरण का वीसी बनाया। वहीं अब उन्हें इन्वेस्ट यूपी के सीईओ का पदभार भी सौंप दिया गया है।

Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story